जंगली हाथी ने किसान को कुचलकर मार डाला, विरोध में एनएच-75 दो घंटे जाम
थाना क्षेत्र के होन्हे-लुरंगी गांव में शनिवार की रात में जंगली हाथी ने एक किसान छोटन मुंडा (40) को कुचलकर मार डाला.
प्रतिनिधि, चान्हो.
थाना क्षेत्र के होन्हे-लुरंगी गांव में शनिवार की रात में जंगली हाथी ने एक किसान छोटन मुंडा (40) को कुचलकर मार डाला. छोटन मुंडा रात करीब 10 बजे अन्य ग्रामीणों के साथ अपने गांव लुरंगी के निकट धान की फसल खा रहे जंगली हाथियों के झुंड को भगाने गया था. इसी क्रम में एक हाथी ने उसे कुचल दिया. घटना के विरोध में ग्रामीणों ने रविवार की सुबह करीब आठ बजे शव के साथ एनएच-75 को जाम कर दी. ग्रामीण मृतक के परिवार को उचित मुआवजा, एक सदस्य को सरकारी नौकरी व पिछले पांच साल में जंगली हाथियों द्वारा किसानों की फसल को पहुंचाये गये नुकसान की उचित क्षतिपूर्ति राशि देने व हाथियों के प्रकोप से छुटकारा दिलाने की मांग कर रहे थे. जाम की सूचना मिलने पर पहुंची चान्हो पुलिस के समझाने व वन विभाग की ओर से मृतक के परिजन को 25 हजार रुपये की तात्कालिक सहायता राशि उपलब्ध कराने एवं अन्य मांगों पर उचित कार्रवाई के आश्वासन के बाद करीब 10 बजे जाम हटाया गया. जानकारी के अनुसार 22 की संख्या में जंगली हाथी पिछले कई दिनों से लुरंगी जंगल के निकट डेरा डाले हुए थे और आसपास में लगी खेती के अलावा धान की तैयार फसल को नुकसान पहुंचा रहे थे. शनिवार की रात को जंगली हाथियों के झुंड को लुरंगी गांव के निकट धान के खेत में घुसने की सूचना पर अगल-बगल कई गांव के दर्जनों लोग रात करीब 10 बजे उन्हें भगाने गये. जिसमें छोटन मुंडा भी शामिल थे. हाथियों को भगाने के क्रम में ही झुंड के पीछे चल रहा एक हाथी पीछे मुड़कर ग्रामीणों की ओर दौड़ पड़ा. जिसके डर से अन्य लोग इधर-उधर भाग गये, लेकिन छोटन मुंडा को हाथी ने कुचल दिया. छोटन मुंडा पिता अकला मुंडा के चार बच्चे हैं. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है.चान्हो 1, सड़क जाम करते आक्रोशित ग्रामीण.B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
