दुर्गा पूजन कराने आये सभी ब्राह्मणों को दी गयी विदाई
मां दुर्गा का पूजन कराने आये सभी ब्राह्मणों को दुर्गा पूजा समिति द्वारा सम्मान पूर्वक विदा किया गया.
खलारी. खलारी स्थित प्रसिद्ध श्रीजानकी रमण मंदिर में मां दुर्गा का पूजन कराने आये सभी ब्राह्मणों को दुर्गा पूजा समिति द्वारा सम्मान पूर्वक विदा किया गया. इससे पूर्व समिति के सदस्यों ने सभी ब्राह्मणों को वस्त्र देकर सम्मानित किया गया. वहीं उनके साथ आयीं महिलाओं को भी वस्त्र देकर सम्मानित किया गया. मौके पर मुख्य पुजारी सपन गोस्वामी व विश्वरूप गोस्वामी ने पांच दिवसीय मां दुर्गा के पूजन कार्य को शांति पूर्वक सफल बनाने के लिए पूजा समिति को साधुवाद दिया. मौके पर उन्होंने सभी को आशीर्वाद देते कहा कि समिति सदस्यों ने पूजा पंडाल के अलावा उनलोगों के लिए भी बेहतर व्यवस्था की थी. मौके पर प्रियंवदा देवी, अवधेश यादव, बिट्टू सिंह, अजीत सिंह, धीरेन्द्र प्रसाद, दिनेश पांडेय घंटु, सोनु सिंह, कन्हैया झा, नगेंद्र सिन्हा, कुमुद सिंह, पवन राज सिंह बंटी, सूरज वर्मा, संजय कामत, संजय विश्वकर्मा, अजय वर्मा, अरुण यादव सहित अन्य उपस्थित थे. इसके अलावा कोयलांचल क्षेत्र के सभी पूजा समितियों द्वारा भी पूजा कराने आये पुरोहितों को सम्मान पूर्वक विदा किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
