बीज प्रसंस्करण इकाई से उपकरण गायब
रांची जिला के इटकी प्रखंड में करोड़ो रुपये की लागत से बना झारखंड का एकमात्र बीज प्रसंस्करण इकाई के शुरू होने से पहले ही उपकरण गायब हो गये.
प्रतिनिधि, इटकी.
रांची जिला के इटकी प्रखंड में करोड़ो रुपये की लागत से बना झारखंड का एकमात्र बीज प्रसंस्करण इकाई के शुरू होने से पहले ही उपकरण गायब हो गये. बीज प्रसंस्करण इकाई के दो इमारत बनाई गयी. एक में आधुनिक मशीन और दूसरे को गोदाम बनाया गया. जबकि गार्ड रूप, जेनरेटर रूम, स्टाफ क्वार्टर भी बनाये गये. जो अब रख-रखाव के अभाव में खंडहर में तब्दील हो गया है. मुख्य गेट, खिड़की, दरवाजे और चहारदीवारी भी टूटी हुई है. इकाई चारों ओर से झाड़ियों से घिरा हुआ है. इकाई में लगा जेनरेटर के कल पूर्जे गायब हैं. जबकि आधुनिक मशीन के पूर्जे भी गायब है. मशीनों के केवल ढांचे बचे हैं. इकाई में बिजली सप्लाई के लिए ट्रांसफाॅर्मर और जेनरेटर लगाये गये थे. रौशनी के लिए स्ट्रीट लाइट भी लगाये गये हैं. तार, इलेक्ट्रिक पैनल, स्विच आदि सब बेकार पड़ी है. ज्ञात हो की बीज प्रसंस्करण इकाई उदघाटन के 12 वर्ष बीत जाने के बाद भी चालू नहीं हो सकी है. क्षेत्र के किसानों ने इकाई को यथाशीघ्र चालू करने की सरकार से मांग की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
