Ranchi news : ऊर्जा विभाग ने बिजली कंपनियों में नौ निदेशकों की नियुक्ति की
मधुप कुमार (झारखंड ऊर्जा उत्पादन निगम लिमिटेड रांची के निदेशक वित्त) को झारखंड ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड, रांची के निदेशक (वित्त) के पद पर नियुक्त किया गया है.
रांची.
ऊर्जा विभाग ने विभिन्न बिजली निगमों में निदेशकों की नियुक्ति की है. इस बाबत अधिसूचना जारी कर दी गयी है. मधुप कुमार (झारखंड ऊर्जा उत्पादन निगम लिमिटेड रांची के निदेशक वित्त) को झारखंड ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड, रांची के निदेशक (वित्त) के पद पर नियुक्त किया गया है. राज कुमार अग्रवाल (महाप्रबंधक लेखा एवं राजस्व, जेबीवीएनएल रांची) को झारखंड ऊर्जा उत्पादन निगम लिमिटेड रांची में निदेशक (वित्त) के पद पर नियुक्त किया गया है. राकेश रोशन (कार्यकारी निदेशक तकनीकी, झारखंड ऊर्जा उत्पादन निगम लिमिटेड रांची) को निदेशक (तकनीकी) के पद पर नियुक्त किया गया है. शैलेश कुमार चौधरी (कार्यकारी निदेशक एसएलडीसी, झारखंड ऊर्जा संचरण निगम लिमिटेड रांची) को झारखंड ऊर्जा उत्पादन निगम लिमिटेड रांची में निदेशक (परियोजना) के पद पर नियुक्त किया गया है. अमित बनर्जी (कार्यकारी निदेशक वित्त, झारखंड ऊर्जा संचरण निगम लिमिटेड रांची) को निदेशक (वित्त) के पद पर नियुक्त किया गया है. प्रवीण कुमार (कार्यकारी निदेशक परियोजना, झारखंड ऊर्जा संचरण निगम लिमिटेड, रांची) को निदेशक (परियोजना) के पद पर नियुक्त किया गया है. आशीष कुमार (कार्यकारी निदेशक झारखंड ऊर्जा संचरण निगम लिमिटेड रांची) को निदेशक (संचालन) के पद पर नियुक्त किया गया है. थेओफिल कुल्लू (कार्यकारी निदेशक वित्त, जेबीवीएनएल रांची) को निदेशक (वित्त) के पद पर नियुक्त किया गया है. प्रभात कुमार श्रीवास्तव (महाप्रबंधक जेबीवीएनएल रांची) को निदेशक (वितरण एवं परियोजना) के पद पर नियुक्त किया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
