हाथी ने खेतों में लगी फसलों को किया नष्ट
इटकी व नगड़ी थाना क्षेत्र के सीमावर्ती गांव हरही बिंधानी में पिछले कई दिनों से जंगली हाथी का उत्पात जारी है.
इटकी.
इटकी व नगड़ी थाना क्षेत्र के सीमावर्ती गांव हरही बिंधानी में पिछले कई दिनों से जंगली हाथी का उत्पात जारी है. आये दिन हाथी लोगों के खेतों में लगी गेहूं, मटर सहित अन्य फसलों को अपना आहार बना रहा है. साथ ही रौंद कर फसलों को बर्बाद कर रहा है. जानकारी के अनुसार गुरुवार की शाम जंगली हाथी हरही-बिंधानी के सीमा क्षेत्र में विचरण करते हुए गांव में प्रवेश करने का प्रयास किया. लेकिन गांव वालों की एकजुटता के कारण गांव में प्रवेश नहीं कर पाया. रातजगा कर रहे लोग मशाल और लाइट जला कर हाथी को गांव से दूर खदेड़ने में सफल रहे. हाथी रात भर खेतों में उत्पात मचाने के बाद सुबह करीब आठ बजे जंगल में प्रवेश कर गया. इस दौरान हाथी ने अघनू पहान, बुदू पहान, सुमित कुजूर आदि किसानों के खेत में लगी गेहूं मकई और मटर की फसल को खाया और रौंद कर बर्बाद कर दिया. ग्रामीणों के अनुसार एक जंगली हाथी विगत कई दिनों से कादी जंगल में अपना स्थायी अड्डा बनाये हुआ है. शाम होते ही जंगल से निकल कर विचरण करते हुए गांव की ओर आ जाता है. जिससे ग्रामीण काफी दहशत में हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
