चान्हो के बेयासी में हाथियों का उत्पात
हाथियों ने बेयासी के गोके गांव व मदई के गुड़गुड़िया टोली के घर को क्षतिग्रस्त कर दिया.
प्रतिनिधि, चान्हो.
प्रखंड में मंगलवार की रात में 18 की संख्या में हाथियों ने बेयासी के गोके गांव व मदई के गुड़गुड़िया टोली के जुबी उरांव, फगी उरांव व गंदरु उरांव के घर को क्षतिग्रस्त कर दिया. घर में रखे अनाज खा गये. हाथियों ने इस दौरान गोपाल उरांव व सही उरांव सहित कई अन्य किसानों के खेतों में लगी गेहूं, मटर, सरसों व आलू की भी खेती को रौंद दिया. रात के करीब नौ बजे से 12 बजे तक हाथियों के उत्पात के दौरान गोके, मदई व गुड़गुड़िया टोली में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा. ग्रामीण घरों से निकलकर हाथियों को गांव से बाहर भगाने में जुटे रहे. ग्रामीणों के अनुसार हाथियों का झुंड अब भी गोके गांव के निकट सिसई जंगल में डेरा डाले हुए है. सोमवार की रात को हाथियों के झुंड ने कंजगी गांव में भी उत्पात मचाया था और भोला पांडेय, गंदुरा प्रधान, बोखे उरांव सहित कई अन्य किसानों की गेहूं, मटर व आलू की फसल को रौंद कर बर्बाद कर दिया था. सूचना मिलने पर बुको वन विभाग की टीम ने नुकसान का जायजा लिया और ग्रामीणों के बीच टार्च व अन्य सामग्री बांटी. उन्होंने बताया कि हाथी कुल्लू पहाड़ के निकट जमे हुए हैं. ग्रामीणों के अनुसार हाथियों ने कंजगी गांव में धान की फसल को भी काफी नुकसान पहुंचाया है. सूचना मिलने पर झामुमो के प्रखंड उपाध्यक्ष इमरान अंसारी ने प्रभावित गांव का दौरा किया. मकान और फसल के नुकसान का जायजा लेने के बाद प्रशासन से अविलंब प्रभावितों को मुआवजा देने और वन विभाग से हाथियों से बचाव के लिए ग्रामीणों को आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराने की मांग की.चान्हो 1 व 2, हाथियों द्वारा क्षतिग्रस्त किये गये घर और खेत.
गोके व मदई के गुड़गुड़िया टोली में तीन घरों को किया क्षतिग्रस्त
किसानों के गेहूं, मटर व आलू की फसल को भी पहुंचाया नुकसानB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
