Ranchi news : छड़ सप्लाई के नाम पर ठेकेदार से ठग लिये आठ लाख
ठेकेदार विमला नंद तिवारी ने शनिवार को साइबर थाना में केस दर्ज कराया है.
रांची़ राजधानी में एक ठेकेदार को छड़ सप्लाई करने के नाम पर साइबर अपराधियों ने आठ लाख रुपये ठग लिये. घटना को लेकर कांके डैम रोड नंबर-02 निवासी ठेकेदार विमला नंद तिवारी ने शनिवार को साइबर थाना में केस दर्ज कराया है. दर्ज केस में उन्होंने कहा है कि मुझे पुल के काम के लिए छड़ की आवश्यकता थी. मैं ऑनलाइन थोक विक्रेता को सर्च करने लगा. मुझे टीएमटी सरिया के नाम पर बल्क ऑर्डर के लिए एक वेबसाइट मिली. फोन पर संपर्क करने के बाद मुझे विभागीय लेटरपैड पर फर्जी तरीके से एक जीएसटी सहित रेट तैयार कर बिल भेज दिया गया. मैंने इसपर विश्वास कर बैंक ऑफ इंडिया बोकारो स्टील के नाम पर अपनी कंपनी के एकाउंट से आठ लाख रुपये 26 अक्तूबर को भेज दिया. लेकिन पैसा भुगतान करने के बाद भी मुझे छड़ नहीं भेजा गया. इसके बाद मैंने संबंधित मोबाइल नंबर पर संपर्क करना शुरू किया, तब कोई न कोई बहाना बनाकर छड़ नहीं भेजा गया. इसके बाद बैंक अधिकारियों के सहयोग से पता लगाया, तब मालूम हुआ कि मैंने जिस एकाउंट में पैसा भेजा है, वह बैंक एकाउंट मध्य प्रदेश के सकरा गांव वार्ड नंबर-02 में स्थित है. थक हार कर उन्होंने शनिवार को साइबर थाना में शिकायत दर्ज करायी. पुलिस को आशंका है कि घटना के पीछे मध्य प्रदेश में सक्रिय साइबर अपराधियों का हाथ हो सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
