परिणय सूत्र में बंधे आठ जोड़े, शुरू की नयी पारी

झारखंड आदिवासी सरना विकास समिति,धुर्वा के तत्वावधान में सामूहिक विवाह कार्यक्रम हुआ. धुर्वा के सेक्टर 3 एन टाइप स्थित विवाह स्थल पर रविवार को आठ जोड़ों का विवाह कराया गया

By Prabhat Khabar | May 19, 2024 11:42 PM

रांची. झारखंड आदिवासी सरना विकास समिति,धुर्वा के तत्वावधान में सामूहिक विवाह कार्यक्रम हुआ. धुर्वा के सेक्टर 3 एन टाइप स्थित विवाह स्थल पर रविवार को आठ जोड़ों का विवाह कराया गया. विवाह में सरना समाज के पारंपरिक रीति रिवाज नेग का पालन किया गया. विवाह के बाद जोड़ों को प्रमाण पत्र भी दिया गया. इसके अलावा समिति की ओर से रसोई और गृहस्थी के सामान दिये गये. इस मौके पर उपस्थित लोगों ने नवदंपतियों को आशीर्वाद देकर उनके सुखमय भविष्य की कामना की. मेहमानों के लिए समिति ने भोज का भी प्रबंध किया था. समिति के अध्यक्ष मेघा उरांव ने कहा कि समिति बीते कई वर्षों से गरीब और असहाय परिवारों के लड़के-लड़कियों का विवाह करा रही है.

ये जोड़े विवाह बंधन में बंधे

राजू उरांव और रानी उरांव, देवेंद्र उरांव और सुमति उरांव, बैजू उरांव और पायल उरांव, अनुज मुंडा और सायना तिर्की, अनिल मुंडा और झिरगी लिंडा, सत्येंद्र बेक और मीना कुमारी, मंगल उरांव और रेणु तिग्गा, प्रमोद उरांव और फूल कुमारी उरांव.

इन लोगों का रहा

योगदान

सामूहिक विवाह कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति के अध्यक्ष मेघा उरांव, बिरसा उरांव, लोरया उरांव, डॉ बुटन महली, लूथरु उरांव, राजू उरांव, रामा उरांव, लक्ष्मण उरांव, रामप्रकाश टोप्पो, जनजाति सुरक्षा मंच के क्षेत्रीय संयोजक संदीप उरांव, तुलसी गुप्ता, हिंदूवा उरांव, शनि उरांव, पंकज नाथ शाहदेव, बीना मिश्रा और उमेश यादव सहित अन्य का योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version