Ranchi News : ईद मिलादुन्नबी पर डोरंडा सीरत मैदान में जलसा आज
ईद मिलादुन्नबी पर मरकजी सीरत कमेटी की ओर से शुक्रवार को डोरंडा सीरत मैदान में जलसा का आयोजन किया जायेगा.
रांची. ईद मिलादुन्नबी पर मरकजी सीरत कमेटी की ओर से शुक्रवार को डोरंडा सीरत मैदान में जलसा का आयोजन किया जायेगा. मरकजी सीरत कमेटी डोरंडा के अध्यक्ष अशरफ अंसारी व सचिव मौलाना मनीरुद्दीन ने कहा कि कार्यक्रम की तैयारी पूरी कर ली गयी है. उन्होंने कहा कि सुबह सात बजे जुलूस-ए-मोहम्मदी मदरसा गौसिया मणिटोला से निकलकर डोरंडा के विभिन्न क्षेत्रों से होते हुए डोरंडा बाजार स्थित मरकजी सीरत कमेटी द्वारा आयोजित जलसा मैदान पहुंचेगा. सुबह नौ बजे से तकरीर शुरू होगा. सरपरस्ती मौलाना तौफीक कादरी, अध्यक्षता सैयद शाह अल्कमा शिबली करेंगे. मुफ्ती नेमतुल्लाह कादरी बरैली (यूपी), नातखां अरशद एकबाल सीवानी (बिहार) व संचालन मनव्वर सैफी यूपी करेंगे. वहीं, रांची से आने वाले जुलूस-ए-मोहम्मदी में शामिल लोगों का यूनुस चौक सहित डोरंडा के विभिन्न क्षेत्रों में स्वागत किया जायेगा. कार्यक्रम का दूसरा चरण के बाद नमाज असर पांच बजे से रात आठ बजे तक चलेगा. यह कार्यक्रम सिर्फ महिलाओं के लिए होगा. इसमें आलिमा शहाना नूरी छत्तीसगढ़, आलिमा व फाजिला अस्मत अंबरी व नाजनीन फातिमा रांची के साथ-साथ अन्य जिलों से आयीं महिला आलिमाओं द्वारा तकरीर किया जायेगा. कार्यक्रम का तीसरा चरण के बाद नमाज इशा रात्रि नौ से दो बजे तक चलेगा. जलसे की शुरुआत तेलावते कलाम पाक से की जायेगी. सलातो-सलाम व सामूहिक दुआ के बाद कार्यक्रम का समापन होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
