चक्रवाती टर्फ का असर: आज से बदलेगा झारखंड का मौसम, वज्रपात के साथ बारिश की संभावना

Jharkhand Weather: झारखंड का मौसम एक बार फिर से बदलने वाला है. मैसम विभाग ने चक्रवाती टर्फ को लेकर विभिन्न इलाकों में मेघ गर्जन व वज्रपात के साथ हल्की बारिश की संभावना जतायी है. इस दौरान कई जगहों पर धूल भरी आंधी भी चल सकती है.

By Dipali Kumari | September 10, 2025 12:26 PM

Jharkhand Weather: राजधानी रांची समेत राज्यभर का मौसम एक बार फिर से बदलने वाला है. मौसम विभाग के अनुसार आज बुधवार से मौसम में थोड़ा बदलाव संभव है. कई जगहों पर दोपहर बाद आकाश में बादल छाये रहने और कहीं-कहीं मेघ गर्जन व वज्रपात के साथ हल्की बारिश की संभावना है. साथ ही कहीं-कहीं धूल भरी आंधी भी चल सकती है.

चक्रवाती टर्फ के कारण बिगड़ेगा मौसम

इधर राजधानी रांची समेत विभिन्न जगहों पर कल मंगलवार शाम से ही मौसम में बदलाव देखने को मिला है. मौसम विभाग के अनुसार पूर्वी बिहार और आसपास के क्षेत्र में एक चक्रवाती टर्फ गुजर रहा है. इसके अलावा दक्षिण ओड़िशा और उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश पर ऊपरी हवा का चक्रवाती टर्फ सक्रिय है. इससे झारखंड के कुछ इलाकों में हल्का असर पड़ सकता है. आकाश में बादल छाये रहने से उमस की स्थिति बन सकती है.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

पिछले 24 घंटे में लातेहार में हुई सबसे अधिक बारिश

पिछले 24 घंटे में झारखंड में सबसे अधिक बारिश लातेहार जिले के सरयू में 75 मिमी रिकॉर्ड की गयी. वहीं कल मंगलवार को रांची में कहीं-कहीं एक से दो मिमी और कुछ जगहों पर छिटपुट बारिश हुई. बोकारो में 23.4 मिमी और जमशेदपुर में दो मिमी बारिश दर्ज की गयी. मंगलवार को रांची का अधिकतम तापमान 31.8 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 2.3 डिग्री अधिक रहा. वहीं जमशेदपुर का अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस, मेदिनीनगर में 34.6 डिग्री, बोकारो में 33.5 डिग्री और चाईबासा में 35.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

इसे भी पढ़ें

रांची के लॉज से संदिग्ध आतंकी धराया, दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की बड़ी कार्रवाई

किस्मत का खेल या संयोग? राष्ट्रपति-उपराष्ट्रपति दोनों झारखंड के पूर्व राज्यपाल

Suicide in Jharkhand: बेरोजगारी बनी जानलेवा, झारखंड में सबसे ज्यादा आत्महत्या कर रहे युवा और छात्र, पढ़िए पूरी रिपोर्ट