Ranchi news : शिक्षा मंत्री की स्थिति जांचने के लिए आज बैठेगा मेडिकल बोर्ड

अपोलो अस्पताल में दो अगस्त से भर्ती शिक्षा मंत्री के शरीर के सभी अंग कर रहे हैं बेहतर काम, सिर्फ मस्तिष्क के फंक्शन का इंतजार.

By RAJIV KUMAR | August 11, 2025 12:14 AM

रांची/जमशेदपुर.

दिल्ली के अपोलो अस्पताल में भर्ती शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के बेहतर इलाज के लिए सोमवार को मेडिकल बोर्ड बैठेगा. मेडिकल बोर्ड में अपोलो के डॉक्टरों के अलावा बेंगलुरु, मुंबई समेत कुछ विदेशी डॉक्टर भी शामिल होंगे. मंत्री रामदास सोरेन की नौ दिनों की रिपोर्ट का अध्ययन करेंगे. इसके बाद फैसला लिया जायेगा कि मंत्री के इलाज को लेकर किस तरह आगे बढ़ना है. मंत्री रामदास की स्थिति जस की तस बनी है. इधर, मंत्री का हाल जानने के लिए लोहरदगा के सांसद सुखदेव भगत अपोलो अस्पताल पहुंचे. वहां उन्होंने रामदास सोरेन के पुत्र सोमेश से मुलाकात कर हाल जाना और उनके जल्द कुशल होने की कामना की.

मंत्री के स्वास्थ्य के लिए तारापीठ में की पूजा

मंत्री रामदास सोरेन के आप्त सचिव कालीपदो गोराई शनिवार को दिल्ली से घोड़ाबांधा पहुंचे. वहां उन्होंने ग्राम प्रमुखों को विस्तृत जानकारी दी. इसके बाद वह रविवार को तारापीठ जाकर मंत्री रामदास सोरेन के लिए पूजा की. कालीपदो ने बताया कि मंत्री रामदास सोरेन के शरीर के सभी अंग काम कर रहे हैं, लेकिन मस्तिष्क के काम नहीं करने के कारण उनके शरीर में किसी तरह की हलचल नहीं हो रही है. दिल्ली के अपोलो अस्पताल में भर्ती मंत्री रामदास सोरेन का इलाज कर रहे डॉक्टर उनके स्वास्थ्य पर लगातार नजर बनाये हुए हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है