झारखंड: ईडी की टीम जमीन घोटाला मामले में जांच करने पहुंची रांची की होटवार जेल

ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) की टीम शुक्रवार को जमीन घोटाला मामले में जांच करने रांची के बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार (होटवार जेल) पहुंची. ईडी की टीम जांच कर रही है.

By Guru Swarup Mishra | November 3, 2023 7:37 PM

रांची: ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) की टीम शुक्रवार को रांची के बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार (होटवार जेल) पहुंची. बताया जा रहा है कि जमीन घोटाला मामले में टीम जांच कर रही है. जानकारी के अनुसार ईडी की टीम शाम सवा पांच बजे होटवार जेल पहुंची और जांच करने में जुटी है. रात नौ बजे तक प्रवर्तन निदेशालय के पदाधिकारी जांच में जुटे थे.

पीएमएलए कोर्ट से आदेश मिलते ही जांच करने पहुंचे अधिकारी

ईडी ने पीएमएलए कोर्ट में आवेदन देकर रांची की होटवार जेल में जांच को लेकर अनुमति मांगी थी. पीएमएलए कोर्ट से आदेश मिलते ही ईडी के अधिकारी बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार पहुंचे और चार घंटे से भी अधिक समय तक जांच की. बताया जा रहा है कि ईडी के अधिकारियों ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की.

Also Read: 7th Pay Commission: झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार का कर्मचारियों को दिवाली गिफ्ट, इन प्रस्तावों को दी मंजूरी