ईडी का बड़ा एक्शन, JSCA अध्यक्ष अजयनाथ शाहदेव को समन, 11 नवंबर को तलब
Ajay Nath Shahdeo: ईडी ने झारखंड कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और जेएससीए अध्यक्ष अजयनाथ शाहदेव को समन भेजा है. स्टेडियम निर्माण में अनियमितता के आरोप में 11 नवंबर को रांची स्थित ईडी के क्षेत्रीय कार्यालय में पूछताछ के लिए बुलाया है.
Ajay Nath Shahdeo, रांची : झारखंड कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और जेएससीए के अध्यक्ष अजयनाथ शाहदेव पर ईडी ने बड़ी कार्रवाई की है. प्रर्वतन निदेशालय ने बुधवार को जेएससीए के अध्यक्ष को समन भेजकर 11 नवंबर को रांची स्थित ईडी के क्षेत्रीय कार्यालय में उपस्थित होने को कहा है. उन पर आरोप है कि उन्होंने जेएससीए स्टेडियम के निर्माण के वक्त बड़ी अनियमितता बरती थी.
जमशेदपुर कोर्ट में दर्ज मामले को ईडी ने किया टेकओवर
जानकारी के मुताबिक जेएससीए स्टेडियम निर्माण में अनियमिता को लेकर पहले से ही जमशेदपुर कोर्ट में मामला दर्ज था. उसी केस ईडी ने टेकओवर किया है. यह मामला पूर्व जेएससीए अध्यक्ष अमिताभ चौधरी के कार्यकाल के वक्त का बताया जा रहा है. उनके ही प्रयासों से रांची अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के निर्माण हुआ था.
Also Read: सरायकेला पुलिस की बड़ी कार्रवाई, प्रतिबंधित डोडा के साथ छोटा वैन जब्त
साल 2025 के जेएससीए चुनाव में अजयनाथ शाहदेव ने दर्ज की शानदार जीत
साल 2025 में हुए जेएससीए के चुनाव में अजयनाथ शाहदेव की टीम ने शानदार जीत दर्ज की थी. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी एसके बेहरा को बुरी तरह हराया था. अजयनाथ शाहदेव की टीम में भारत पूर्व क्रिकेटर सौरभ तिवारी के साथ साथ शहबाज नदीम भी शामिल है. वह कई बार कांग्रेस की टिकट पर हटिया विधानसभा से चुनाव लड़ चुके हैं. लेकिन उन्हें बीजेपी के नवीन जायसवाल के हाथों हार का सामना करना पड़ा.
