Jharkhand News : झारखंड शराब घोटाला मामले में IAS विनय चौबे समेत 17 ठिकानों पर ED के छापे

ED Raid In Ranchi: रांची के आईएएस अधिकारी विनय चौबे समेत कई लोगों को ठिकानों पर ईडी ने छापा मारा है. शराब घोटाला मामले में ये कार्रवाई हुई है.

ED Raid In Ranchi: झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन के बीच शराब घोटाला मामले में ईडी ने रांची में आईएएस अधिकारी विनय चौबे समेत 17 ठिकानों पर छापेमारी की है. प्रवर्तन निदेशालय ने मंगलवार सुबह को झारखंड के वरिष्ठ आईएएस विनय चौबे, उत्पाद विभाग के संयुक्त सचिव गजेंद्र सिंह समेत अन्य के करीबी रिश्तेदारों और संबंधित अधिकारियों के चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) के ठिकानों पर छापेमारी की है.

आईएएस विनय कुमार चौबे और गजेंद्र सिंह दर्ज हुई थी प्राथमिकी

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ईओडब्ल्यू ने पहले ही इस मामले में उत्पाद विभाग के तत्कालीन सचिव विनय कुमार चौबे और संयुक्त सचिव गजेंद्र सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी. रांची के विकास कुमार ने एफआईआर दर्ज कराने को लेकर आवेदन दिया था. जिसके बाद रायपुर में प्राथमिकी दर्ज हुई. आवेदन में कहा गया था कि शराब घोटाले की पूरी साजिश रायपुर में ही रची गयी थी और आबकारी नीति में फेरबदल कराया.

Also Read: Jharkhand Chunav 2024: झारखंड में इस एनडीए प्रत्याशी के काफिले से हथियार और कारतूस जब्त, तीन के खिलाफ FIR दर्ज

पहले भी ईडी शराब घोटाला मामले में कर चुकी है छापेमारी

बता दें कि इससे पहले भी ईडी ने शराब घाटोला मामले में झारखंड के 7 जिलों और बंगाल के दो जिलों समेत कुल 33 ठिकानों पर छापा मारा था. उस वक्त छापेमारी के जद में वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव के बेटे रोहित उरांव और शराब कारोबारी योगेंद्र तिवारी, शेल कंपनियां चलाने वाले लोग आए थे. बाद में इस मामले में योगेंद्र तिवारी को गिरफ्तार कर लिया गया. उनके खिलाफ ईडी ने आरोप पत्र भी दायर किया था. जिसमें उन्होंने बालू और जमीन कारोबार की कमाई को शराब के व्यापार में लगाने की बात कही थी.

Jharkhand Election 2024: हेमंत सोरेन का बड़ा ऐलान, बोले-अगर बनी झामुमो की सरकार तो महिलाओं को हर साल देंगे 1 लाख रुपये

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Shakeel Akhter

More than 30 years of experience in which 24years is with Prabhat Khabar as Senior Special correspondent. My subject of interest has been scam and corruption related issues in Jharkhand.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >