PHOTOS: झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन से ईडी ने की पूछताछ, शाम में बढ़ी मुख्यमंत्री आवास की सुरक्षा

प्रवर्तन निदेशालय की एक टीम ने हेमंत सोरेन से मुख्यमंत्री आ‍वास में जाकर पूछताछ की. पूछताछ के दौरान ही सीएम कार्यालय के पीछे की ओर सुरक्षा व्यवस्था अचानक बढ़ा दी गई. महिला पुलिसकर्मियों को भी तैनात किया गया है.

झारखंड की राजधानी रांची में जमीन की खरीद-बिक्री मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने शनिवार (20 जनवरी) को प्रदेश के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से कई घंटे तक पूछताछ की. अचानक शाम में मुख्यमंत्री आवास की सुरक्षा कड़ी कर दी गई. आठ गाड़ियों में भरकर सीआरपीएफ के जवानों को बुला लिया गया.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से ईडी की पूछताछ से पहले ही रांची में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे. चप्पे-चप्पे पर पुलिस बलों की तैनाती कर दी गई थी. रांची के एसएसपी ने खुद सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया था. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के कहने पर ही ईडी की टीम उनसे पूछताछ करने के लिए कांके रोड स्थित सीएम आवास पहुंची थी.

तय कार्यक्रम के मुताबिक, प्रवर्तन निदेशालय की टीम हिनू स्थित अपने कार्यालय से कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवास तक पहुंची थी. तीन कार में आई इस टीम का सीएम आवास के अधिकारियों ने परिचय लिया. इसके बाद उनकी कार को अंदर जाने दिया गया. औपचारिकताएं पूरी करने के बाद सीएम हेमंत सोरेन से एक अलग कमरे में पूछताछ शुरू हुई.

Also Read: VIDEO: सीएम आवास में ईडी की टीम, तीर-धनुष व बैंड-बाजे के साथ कांके रोड पर बैठे झामुमो कार्यकर्ता, कही ये बात

अंदर हेमंत सोरेन से पूछताछ हो रही थी. बाहर सुरक्षा के कड़े प्रबंध थे. 900 अतिरिक्त पुलिस व सुरक्षा बलों की तैनाती की गई थी. वहीं, झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के कार्यकर्ता लगातार प्रदर्शन कर रहे थे. कार्यकर्ता बाजे-गाजे के साथ पहुंचे थे. इनके हाथों में तीर-धनुष भी था. हालांकि, झामुमो कार्यकर्ताओं ने का कि ये पारंपरिक हथियार किसी को नुकसान पहुंचाने के लिए नहीं हैं.

झामुमो नेताओं ने यह भी कहा कि अगर हेमंत सोरेन के साथ ईडी ने कुछ गलत किया, तो हम इंडिया को ठप कर देंगे. झारखंड के खनिज पदार्थ को बाहर नहीं जाने देंगे. कोयले की आपूर्ति ठप कर देंगे. मैंगनीज, अभ्रक समेत तमाम खनिज पदार्थ की आपूर्ति बंद कर देंगे. हेमंत सोरेन के साथ कुछ भी गलत बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

झारखंड के अलग-अलग हिस्से से झामुमो कार्यकर्ता मुख्यमंत्री आवास पहुंचे थे. ईडी की टीम के आने से पहले झारखंड में सत्तारूढ़ दलों झामुमो, कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता और विधायक भी सीएम आवास पहुंच गए थे. हेमंत सोरेन के प्रति समर्थन जताने के लिए ही ये विधायक और नेता सीएम आवास पहुंचे थे.

Also Read: हेमंत सोरेन से पूछताछ : ईडी अफसरों से पहले झामुमो कार्यकर्ता पहुंचे सीएम आवास, ऐसा था आक्रोश, देखें VIDEO

सुबह से ही झारखंड के अलग-अलग हिस्से से झामुमो के नेता रांची पहुंचने लगे थे. प्रवर्तन निदेशालय ने स्पष्ट कर दिया था कि पूछताछ के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेदारी सरकार की होगी. वहीं, झामुमो प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा था कि ईडी की कार्रवाई से झारखंड में आक्रोश बढ़ रहा है. कहीं वीभत्स रूप न ले ले.

झामुमो महासचिव के इस बयान पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने तीखी प्रतिक्रिया दी थी. कहा था कि यह अपरोक्ष रूप से ईडी के अधिकारियों को धमकी है. सत्ताधारी पार्टी और सरकार केंद्रीय एजेंसी को डराने की कोशिश कर रही है.

Also Read: झारखंड में ईडी की छापेमारी, सीएम के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद के आवास पर चल रही तलाशी, देखें VIDEO

प्रवर्तन निदेशालय ने जब ईडी की सात चिट्ठियों को अनसुना कर दिया, तब ईडी ने आठवीं चिट्ठी लिखी. इसमें कहा कि इसे आठवां समन मानें. साथ ही यह भी कहा कि आप मुख्यमंत्री हैं, लेकिन कानून से ऊपर नहीं हैं. आपको बयान दर्ज कराना ही होगा. इसके बाद मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से ईडी को 20 जनवरी को 12 बजे मुख्यमंत्री आवास में आने के लिए कहा गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Mithilesh Jha

मिथिलेश झा PrabhatKhabar.com में पश्चिम बंगाल राज्य प्रमुख (State Head) के रूप में कार्यरत वरिष्ठ पत्रकार हैं। उन्हें पत्रकारिता के क्षेत्र में 32 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव है। उनकी रिपोर्टिंग राजनीति, सामाजिक मुद्दों, जलवायु परिवर्तन, नवीकरणीय ऊर्जा, कृषि और अन्य समसामयिक विषयों पर केंद्रित रही है, जिससे वे क्षेत्रीय पत्रकारिता में एक विश्वसनीय और प्रामाणिक पत्रकार के रूप में स्थापित हुए हैं. अनुभव : पश्चिम बंगाल, झारखंड और बिहार में 3 दशक से अधिक काम करने का अनुभव है. वर्तमान भूमिका : प्रभात खबर डिजिटल (prabhatkhabar.com) में पश्चिम बंगाल के स्टेट हेड की भूमिका में हैं. वे डिजिटल न्यूज कवरेज करते हैं. तथ्यात्मक और जनहित से जुड़ी पत्रकारिता को प्राथमिकता देते हैं. वर्तमान में बंगाल चुनाव 2026 पर पूरी तरह से फोकस हैं. भौगोलिक विशेषज्ञता : उनकी रिपोर्टिंग का मुख्य फोकस पश्चिम बंगाल रहा है, साथ ही उन्होंने झारखंड और छत्तीसगढ़ में भी लंबे समय तक ग्राउंड-लेवल रिपोर्टिंग की है, जो उनकी क्षेत्रीय समझ और अनुभव को दर्शाता है। मुख्य विशेषज्ञता (Core Beats) : उनकी पत्रकारिता निम्नलिखित महत्वपूर्ण और संवेदनशील क्षेत्रों में गहरी विशेषज्ञता को दर्शाती है :- राज्य राजनीति और शासन : झारखंड और पश्चिम बंगाल की राज्य की राजनीति, सरकारी नीतियों, प्रशासनिक निर्णयों और राजनीतिक घटनाक्रमों पर निरंतर और विश्लेषणात्मक कवरेज. सामाजिक मुद्दे : आम जनता से जुड़े सामाजिक मुद्दों, जनकल्याण और जमीनी समस्याओं पर केंद्रित रिपोर्टिंग. जलवायु परिवर्तन और नवीकरणीय ऊर्जा : पर्यावरणीय चुनौतियों, जलवायु परिवर्तन के प्रभाव और रिन्यूएबल एनर्जी पहलों पर डेटा आधारित और फील्ड रिपोर्टिंग. डाटा स्टोरीज और ग्राउंड रिपोर्टिंग : डेटा आधारित खबरें और जमीनी रिपोर्टिंग उनकी पत्रकारिता की पहचान रही है. विश्वसनीयता का आधार (Credibility Signal) तीन दशकों से अधिक की निरंतर रिपोर्टिंग, विशेष और दीर्घकालिक कवरेज का अनुभव तथा तथ्यपरक पत्रकारिता के प्रति प्रतिबद्धता ने मिथिलेश झा को पश्चिम बंगाल और पूर्वी भारत के लिए एक भरोसेमंद और प्रामाणिक पत्रकार के रूप में स्थापित किया है

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >