Ranchi news : कुशल कार्य के कारण ही जनता ने फिर मत दिया : स्टीफन मरांडी

सदन में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा शुरू. स्टीफन मरांडी ने कहा कि राज्य में साइबर क्राइम एक चुनौती है. इसके खिलाफ सरकार ने अभियान शुरू किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 25, 2025 8:54 PM

रांची. विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा शुरू हो गयी है. सरकार की ओर से धन्यवाद प्रस्ताव रखते हुए स्टीफन मरांडी ने कहा कि कुशल कार्य के कारण ही जनता ने वर्तमान सरकार को फिर मत दिया है. वर्तमान सरकार में विधि व्यवस्था दुरुस्त है. इस कारण विकास के कार्य हो रहे हैं. राज्य में भ्रष्टाचार मुक्त व्यवस्था है. राज्य में साइबर क्राइम एक चुनौती है. इसके खिलाफ सरकार ने अभियान शुरू किया है. सरकार नियुक्ति प्रक्रिया भी जल्द ही शुरू करेगी. अभिभाषण को राजनीतिक चश्मे से नहीं देखें : प्रदीप यादव धन्यवाद प्रस्ताव के समर्थन में प्रदीप यादव ने कहा कि विपक्ष को सभी बातों को राजनीति के चश्मे से नहीं देखना चाहिए. राज्यपाल के अभिभाषण गरीब-गुरबों की आकांक्षाओं को प्रदर्शित करता है. उनकी जरूरत को पूरा करता है. बिजली बिल माफी, मंईयां योजना, किसान ऋण माफी की धूम पूरे देश में है. दूसरे राज्य भी इसका अनुशरण कर रहे हैं. विपक्ष को यह बताना चाहिए कि केंद्र सरकार ने वृद्धा पेंशन, दिव्यांग पेंशन क्यों रोक रखा है. राज्य के बजट में क्यों कटौती की जा रही है. विपक्ष को नहीं पच रहा सरकार की रफ्तार : उमाकांत उमाकांत रजक ने कहा कि विपक्ष को सरकार की रफ्तार पच नहीं रहा है. यह वही विपक्ष है, जिसने अपने शासन काल में हाथी उड़ाया था. इस कारण जनता ने नकार दिया. वर्तमान सरकार सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय का काम कर रही है. महिला सशक्तीकरण पर जोर दे रही है. लूट, हत्या और बलात्कार सरकार की पहचान : सीपी सिंह सीपी सिंह ने कहा कि वर्तमान सरकार की पहचान लूट, हत्या और बलात्कार है. राज्यपाल से सरकार ने असत्य बुलवाया है. झामुमो ने चुनाव पूर्व स्नातक पास को पांच हजार रुपये देने की मांग की थी, आज तक नहीं मिला. प्रखंड में नशा मुक्ति केंद्र खोलना था, नहीं खुला. आज पुलिस के संरक्षण में राजधानी में नशे का कारोबार चल रहा है. अभी तक सरकार जेपीएससी और जेएसएससी का अध्यक्ष भी नहीं चुन पायी. विस्थापितों की आवाज नहीं सुनी जा रही : जयराम महतो जयराम महतो ने कहा कि राज्य में विस्थापितों की आवाज नहीं सुनी जा रही है. मांडू में लोग धरने पर बैठे हैं. सरकार नहीं सुन रही है. आवाज उठाने वालों को पीटा जा रहा है. राज्य में लॉ एंड ऑर्डर माफिया की जेब में है. सरकार को इन मुद्दों को गंभीरता से लेना चाहिए. मौके पर नरेश सिंह ने भी विचार रखे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है