रांची जिले में आज शाम पांच बजे से 20 मई तक ड्राइडे
राज्य में दूसरे चरण का लोकसभा चुनाव 20 मई को चतरा, कोडरमा और हजारीबाग लोकसभा सीट पर होनेवाला है. इसके मद्देनजर रांची जिले के सभी प्रखंडों में ड्राइ डे (शुष्क दिवस) घोषित किया गया है.
संवाददाता (रांची). राज्य में दूसरे चरण का लोकसभा चुनाव 20 मई को चतरा, कोडरमा और हजारीबाग लोकसभा सीट पर होनेवाला है. इसके मद्देनजर रांची जिले के सभी प्रखंडों में ड्राइ डे (शुष्क दिवस) घोषित किया गया है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने इससे संबंधित आदेश जारी किया है. जारी आदेश में कहा गया है कि 18 मई की शाम 5:00 बजे से मतदान समाप्ति (20 मई) तक के लिए ड्राई डे घोषित किया गया है. इसके तहत स्प्रिटयुक्त पदार्थ और शराब को किसी होटल, भोजनालय, शराबखाने, दुकान या किसी अन्य स्थान पर बेचा नहीं जायेगा. इन पदार्थों को किसी निजी या सार्वजनिक स्थान पर भी वितरित नहीं किया जा सकता है. इस आदेश का उल्लंघन करनेवाले के खिलाफ विभिन्न प्रावधानों के तहत कार्रवाई की जायेगी.आज खत्म होगा दूसरे चरण का चुनाव प्रचार : राज्य में दूसरे चरण के चुनाव के लिए शनिवार 18 मई को प्रचार थम जायेगा. इस चरण में राज्य की तीन लोकसभा सीटों चतरा, कोडरमा व हजारीबाग के अलावा गांडेय विधानसभा के उपचुनाव के लिए 20 मई को वोट डाले जायेंगे. तीनों लोकसभा सीटों के अलावा गांडेय विधानसभा क्षेत्र में भी शनिवार शाम 5:00 बजे से चुनाव प्रचार बंद हो जायेगा. उसके बाद प्रत्याशियों को केवल डोर-टू-डोर जनसंपर्क की ही अनुमति होगी. 20 मई की सुबह 7:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक वोट डाले जायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
