Jharkhand : परीक्षा की तैयारी का ड्रामा, विस्फोटक जमा कर रहा था आतंकी दानिश, जानिए अब तक क्या-क्या हुए खुलासे
Ranchi Terrorist Danish: रांची के एक लॉज से गिरफ्तार आतंकी दानिश से प्रारंभिक पूछताछ में कई बड़े खुलासे हुए. वहीं उसके रूममेट से पूछताछ में यह बात भी सामने आयी कि वह प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के नाम पर लॉज में रह रहा था.
Ranchi Terrorist Danish: राजधानी रांची के लोअर बाजार थाना क्षेत्र के पत्थलकुदवा स्थित न्यू तबारक लॉज से कल बुधवार की सुबह ISIS के संदिग्ध आतंकी अशरफ दानिश को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तारी के बाद से अब तक दानिश को लेकर कई बड़े खुलासे हुए हैं. अशरफ दानिश लॉज में प्रतियोगिता परीक्षा की तैयार करने के नाम पर रहता था. वह इतनी चालाकी से अपने काम करता था कि न तो उसके रूममेट और न ही लॉज के अन्य युवकों को उस पर शक हुआ.
प्रारंभिक पूछताछ में बड़ा खुलासा
दानिश को गिरफ्तार कर दिल्ली स्पेशल सेल ने कोर्ट में पेश किया. कोर्ट से उसे ट्रांजिट रिमांड पर पूछताछ के लिए दिल्ली के जाया गया. प्रारंभिक पूछताछ में दानिश ने बताया कि उसे और अन्य 7 लोगों को हथियार और विस्फोटक सामग्री जमा करने की जिम्मेवारी मिली थी. ये सभी लोग सोशल मीडिया के माध्यम से एक-दूसरे के साथ संपर्क में रहते थे.
झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें
प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी का बहाना
वहीं दानिश के साथ उसके कमरे में रहने वाले एक दिव्यांग युवक से भी पूछताछ की गयी. उसने बताया कि उसे कभी दानिश की गतिविधियों पर कोई संदेह नहीं हुआ. उसे दानिश के हथियार रखने और विस्फोटक जमा करने की भी जानकारी नहीं थी. वहीं लॉज के अन्य साथियों ने भी बताया कि दानिश हमेशा प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी की बात करता था. साथ ही नौकरी कर परिवार के सदस्यों को आर्थिक मदद करने की बातें करता था. इतना ही नहीं दानिश के कमरे में प्रतियोगी परीक्षा से संबंधित किताबें भी थी.
इसे भी पढ़ें
Nepal Protest: नेपाल में फंसे रांची के 12 लोग, हिंसक आंदोलन के बीच सभी होटल में कैद
11 सितंबर को झारखंड के दक्षिण-पूर्वी भाग में भारी वर्षा की संभावना, आईएमडी का येलो अलर्ट
बेतला नेशनल पार्क में बंद गाड़ियों पर लगा प्रतिबंध, केवल ओपन सफारी वाहन से होगा वन्यजीवों का दीदार
