झारखंड : रिम्स के प्रभारी निदेशक बनते ही डॉ आरके गुप्ता हुए रेस, विभिन्न विभागों का किया निरीक्षण

रिम्स के नये प्रभारी निदेशक बने डॉ राजीव कुमार गुप्ता पदभार ग्रहण करने के बाद से रेस हो गये. नेत्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ गुप्ता के प्रभारी निदेशक बनते ही पहले दिन सेंट्रल इमरजेंसी का जायजा लिया, वहीं बुधवार को विभिन्न विभागों का निरीक्षण किया.

By Prabhat Khabar Print Desk | June 7, 2023 4:21 PM

Jharkhand News: रिम्स के प्रभारी निदेशक बनते ही डॉ राजीव कुमार गुप्ता ने अस्पताल के विभिन्न विभागों का निरीक्षण किया और उनकी समस्याओं के विषय में जानकारी ली. इस दौरान अस्पताल व्यव्यस्था को जल्द से जल्द सुदृढ़ करने का आश्वासन भी दिया. बुधवार को प्रभारी निदेशक ने स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के आवासीय कार्यालय में आकर शिष्टाचार मुलाकात की. इस दौरान रिम्स में बेहतर स्वास्थ्य सेवा बहाल करने के लिए विचार-विमर्श किया. बता दें रिम्स डायरेक्टर डॉ कामेश्वर प्रसाद के रिम्स छोड़ने के चार दिन बाद प्रभारी निदेशक के तौर पर नेत्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ गुप्ता को नया प्रभारी निदेशक बनाया गया.

रिम्स की अव्यवस्था का लिया जायजा

स्वास्थ्य विभाग की ओर से मंगलवार को अधिसूचना जारी होने के बाद डॉ गुप्ता ने रिम्स के नये प्रभारी निदेशक का पदभार ग्रहण किया. इस दौरान रिम्स की अव्यवस्था का जायजा लिया. रिम्स अधीक्षक डॉ हिरेंद्र बरुआ, उपाधीक्षक डॉ शैलेश त्रिपाठी सहित अन्य अधिकारियों को लेकर सेंट्रल इमरजेंसी पहुंचे. इस मौके पर सेंट्रल इमरजेंसी में गंभीर मरीजों को भर्ती संबंधी जानकारी दी गयी. साथ ही स्थिति में सुधार होते ही संबंधित वार्ड में शिफ्ट करने की बात भी कही. इस दौरान बताया गया कि बेड की कमी होने से मरीजों को परेशानी होती है.

डॉक्टरों व नर्सों से स्थिति की जानकारी ली

मौके पर डॉ राजीव ने ड्यूटी में तैनात डॉक्टर और नर्सों को बारी-बारी से बुलाकर सेंट्रल इमरजेंसी की व्यवस्था और चुनौतियों के बारे में जानकारी ली. इमरजेंसी में मरीजों को कैसे तत्काल बेड मिले और इलाज शुरू हो जाये, इस पर सीनियर डॉक्टरों से राय भी मांगी. डॉक्टरों ने बताया कि ट्रॉमा सेंटर के ऊपरी तल्ला के वार्ड व कमरा का उपयोग नहीं हो रहा है, जिसका उपयोग सेंट्रल इमरजेंसी के एक्सटेंशन के रूप में हो सकता है. इससे बेड की संख्या तो बढ़ेगी ही, मरीजों को तत्काल सुविधा दी जा सकती है. इधर, निदेशक की जिम्मेदारी मिलने के बाद रिम्स के डॉक्टर और कर्मचारियों की ओर से बधाई देने के लिए तांता लगा रहा.

Also Read: झारखंड में अब स्टेट मेरिट लिस्ट के आधार पर होगी प्राथमिक शिक्षकों की नियुक्ति, नियमावली में हुए बदलाव

प्रभारी निदेशक ने विभिन्न विभागों का किया निरीक्षण

इधर, बुधवार को प्रभारी निदेशक डॉ गुप्ता ने अस्पताल के विभिन्न विभागों का निरीक्षण किया. इस दौरान डॉक्टर्स समेत मरीजों की समस्याओं को जाना. वहीं, अस्पताल में व्यव्यस्था को जल्द से जल्द सुदृढ़ करने का आश्वासन भी दिया.

रिम्स को बेहतर बनाने का प्रयास करेंगे : डॉ राजीव

इस दौरान प्रभारी निदेशक डॉ राजीव गुप्ता ने कहा कि वह रिम्स को बेहतर करने का हर संभव प्रयास करेंगे. विभागाध्यक्ष के नाते उनको इलाज में हो रही तत्कालिक अव्यवस्था की पूरी जानकारी है. इसमें सुधार के लिए विभागाध्यक्ष और सीनियर डॉक्टरों के साथ जल्द बैठक करेंगे. उनका सुझाव लेकर चिकित्सा सुविधा को बेहतर करने का प्रयास किया जायेगा.नर्स और कर्मचारियों के साथ भी बैठक कर उनका भी सुझाव लेंगे.

Next Article

Exit mobile version