ranchi news : नवपत्रिका प्रवेश आज, रांची के पूजा पंडालों के पट खुलेंगे

आज नवपत्रिका प्रवेश है. सुबह सभी पूजा पंडालों में नवपत्रिका प्रवेश के बाद माता रानी का पट खुल जायेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | April 4, 2025 12:16 AM

रांची. आज नवपत्रिका प्रवेश है. शुक्रवार रात 1.21 बजे तक सप्तमी तिथि है. आज सुबह सभी पूजा पंडालों में नवपत्रिका प्रवेश के बाद माता रानी का पट खुल जायेगा. माता रानी की पूजा शुरू हो जायेगी. दुर्गा सप्तशती व चंडी पाठ होगा. इसके बाद भोग निवेदन, पुष्पांजलि, आरती और प्रसाद वितरण होगा. वहीं रात में पंडालों में महाआरती होगी. इधर गुरुवार की शाम बेलवरण अनुष्ठान संपन्न हुआ. पंडालों में ढाक की गूंज रही.

कल महाअष्टमी और संधि पूजा

पांच अप्रैल को महाअष्टमी है, जो रात 12.05 बजे तक रहेगी. श्रद्धालु महाअष्टमी का उपवास रखेंगे. संधि पूजा होगी. वहीं छह अप्रैल को महानवमी है, जो रात 11.15 बजे तक रहेगी. नौ कन्या पूजन, हवन और भोग वितरण किया जायेगा.

श्री चैती दुर्गा पूजा महासमिति के पंडाल का उदघाटन आज

श्री चैती दुर्गा पूजा महासमिति, भुतहा तालाब द्वारा बृहस्पतिवार को बेलवरण अनुष्ठान संपन्न कराया गया. चार अप्रैल को नवपत्रिका के साथ पंडाल का पट भक्तों के लिए खोल दिया जायेगा. महासमिति के अध्यक्ष एवं महामंत्री ने बताया कि पंडाल का उदघाटन सुबह 11 बजे होगा. मां की आकर्षित प्रतिमा का अवलोकन भक्तों को कराया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है