Diwali Mela 2025: रांची में जेसोवा का दिवाली मेला 9 अक्टूबर से, सीएम हेमंत सोरेन और विधायक कल्पना सोरेन को आमंत्रण

Diwali Mela 2025: राजधानी रांची के मोरहाबादी मैदान में 9 अक्टूबर से 13 अक्टूबर 2025 तक दिवाली मेले का आयोजन किया जाएगा. इन पांच दिनों में कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. झारखंड आईएएस ऑफिसर्स वाइव्स एसोसिएशन (जेसोवा) की ओर से दिवाली मेले का आयोजन किया जा रहा है. शुक्रवार को जेसोवा के प्रतिनिधिमंडल ने सीएम हेमंत सोरेन और विधायक कल्पना सोरेन को दिवाली मेले के लिए सपरिवार आमंत्रित किया.

By Guru Swarup Mishra | September 12, 2025 6:03 PM

Diwali Mela 2025: रांची-झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एवं विधायक कल्पना सोरेन से आज शुक्रवार को कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में झारखंड आईएएस ऑफिसर्स वाइव्स एसोसिएशन (जेसोवा) के प्रतिनिधिमंडल ने शिष्टाचार मुलाकात की. उन्होंने जेसोवा की ओर से राजधानी रांची के मोरहाबादी मैदान में 9 अक्टूबर से 13 अक्टूबर 2025 तक आयोजित होनेवाले दिवाली मेले में सम्मिलित होने के लिए मुख्यमंत्री को सपरिवार आमंत्रित किया.

जेसोवा प्रतिनिधिमंडल ने दी विस्तृत जानकारी


झारखंड आईएएस ऑफिसर्स वाइव्स एसोसिएशन (जेसोवा) के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन को अक्टूबर में लगनेवाले दिवाली मेले के दौरान 5 दिनों तक आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों से भी अवगत कराया. प्रतिनिधिमंडल ने जेसोवा के द्वारा किए जा रहे सामाजिक कल्याण से जुड़े कार्यों, कार्यक्रमों और गतिविधियों की भी जानकारी मुख्यमंत्री को दी.

ये भी पढ़ें: Ranchi Durga Puja Pandal 2025: एक नजर में देखें कहां बन रहा कैसा पंडाल, कहीं प्रेम मंदिर तो कहीं तिरुपति बालाजी

मुलाकात करनेवालों में ये थीं शामिल


झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और विधायक कल्पना सोरेन से मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में मुलाकात करने वालों में जेसोवा की अध्यक्ष प्रीति कुमारी, सचिव मनु झा, कोषाध्यक्ष शिवानी सिंह, कार्यकारिणी समिति सदस्य रंजना कुमार एवं ज्योति मंजू शामिल थीं.

ये भी पढ़ें: स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी को धमकी देने वाला युवक गिरफ्तार, आरोपी निकला डॉक्टर

ये भी पढ़ें: खेलगांव चौक में दर्दनाक सड़क हादसा, स्कूटी सवार युवती को स्कूल बस ने कुचला, मौत

ये भी पढ़ें: Giridih news: आयुष का राष्ट्रीय स्तर के चयन प्रक्रिया में मिली सफलता