उमवि महावीर नगर में भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा को लेकर पुस्तक का वितरण
भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा के लिए पुस्तक वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया.
खलारी. बुकबका पंचायत स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय महावीर नगर ऊपर टोला में विभागीय निर्देशानुसार अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा संचालित एवं शांतिकुंज हरिद्वार द्वारा निर्देशित भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा के लिए पुस्तक वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया. यह परीक्षा आगामी 13 अक्टूबर 2025 को आयोजित होगी. कार्यक्रम का नेतृत्व विद्यालय के प्रधानाचार्य रंथु साहु ने किया, वहीं गायत्री शक्तिपीठ डकरा के प्रखंड समन्वयक मिथिलेश प्रजापति के सहयोग से कक्षा पांच से आठ तक अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के बीच पुस्तकें वितरित की गयी. प्रधानाचार्य रंथु साहु ने इस अवसर पर कहा कि यह परीक्षा न केवल अकादमिक ज्ञान बल्कि छात्रों के समग्र मानसिक और चारित्रिक विकास पर केंद्रित है. इससे बच्चों में राष्ट्रवाद, सामाजिक जिम्मेदारी और प्राचीन ज्ञान के प्रति सम्मान की भावना प्रबल होती है.साथ ही यह परीक्षा विद्यार्थियों को अपनी संस्कृति, धरोहर, आत्मविश्वास और अनुशासन से जोड़ने का कार्य करती है. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के सहायक शिक्षक राजेश कुमार साहु और अरुण उरांव का सराहनीय योगदान रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
