डीएवी खलारी ने किया जरूरतमंदों में कंबल एवं गर्म कपड़ों का वितरण

सामुदायिक पहुंच कार्यक्रम के तहत अपने द्वितीय चरण में जरूरतमंदों के बीच कंबल एवं गर्म कपड़ों का वितरण किया.

By DINESH PANDEY | December 17, 2025 6:48 PM

खलारी. डीएवी पब्लिक स्कूल खलारी ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में सामुदायिक पहुंच कार्यक्रम के तहत अपने द्वितीय चरण में जरूरतमंदों के बीच कंबल एवं गर्म कपड़ों का वितरण किया. विद्यालय की कक्षा नौवीं के विद्यार्थी एवं शिक्षक प्राचार्य महोदय के नेतृत्व में बेंती, बरवा टोला, जामडीह एवं डकरा में जाकर असहाय और जरूरतमंद लोग एवं बच्चे जो ठंड से काँप रहे थे, के बीच कंबल, स्वेटर एवं अन्य गर्म कपड़े वितरित किए गये. बेंती पंचायत की मुखिया श्रीमती सरिता देवी एवं सरपंच कुमारी अनुप्रिया पंचायत भवन में स्वयं विद्यालय के इस पुनीत कार्य में विद्यार्थियों और शिक्षकों के साथ रहीं. उन्होंने विद्यालय के इस कदम की सराहना की. सभी वृद्धजनों एवं गरीब असहाय लोगों ने विद्यालय के इस प्रयास की प्रशंसा करते हुए विद्यार्थियों को दोनों हाथों से आशीर्वाद दिया. विद्यालय के प्राचार्य डॉ कमलेश कुमार ने बताया कि विद्यालय के सोशल क्लब के द्वारा सामाजिक कल्याण के इस कार्य में विद्यार्थियों और अभिभावकों का योगदान सराहनीय रहा है . उन्होंने सभी अभिभावकों एवं विद्यार्थियों के साथ साथ सीसीएल प्रबंधन को भी धन्यवाद दिया जिन्होंने इस कार्य के लिए बस सुविधा उपलब्ध करवाई . उन्होंने बताया कि ऐसे सामाजिक कार्यों के लिए विद्यालय आगे भी प्रयासरत रहेगा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है