Ranchi News : होलिका दहन के दौरान दो पक्षों में विवाद, चार गिरफ्तार

सीसीटीवी में कैद हुई घटना, वार्ड 36 के पूर्व पार्षद सहित अन्य पर केस

By SHRAWAN KUMAR | March 17, 2025 12:03 AM

रांची. पुंदाग ओपी क्षेत्र के डिपाटोली में होलिका दहन के दौरान दो पक्षों के बीच 14 मार्च की रात विवाद हो गया. एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर जातिसूचक गालियां देने का आरोप लगाया. वहीं दूसरे पक्ष ने घर पर पथराव करने और मारपीट कर घायल करने की प्राथमिकी दर्ज करायी. पहले पक्ष से वार्ड 36 के पूर्व पार्षद झरी लिंडा की पत्नी रजनी लिंडा ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. कहा है कि 13 मार्च की रात साढ़े नौ बजे होलिका दहन को लेकर कुछ असामाजिक तत्व विवाद कर रहे थे. उन्हें समझाने गयी, तो प्रदीप साहु, प्रीतम साहु, प्रभात साहु, प्रत्युष साहु, चारों के पिता रामधनी साहु मुझ पर जाति सूचक गाली-गलौज करने लगे. इसी बीच प्रदीप साहु ने मेरे साथ बदतमीजी की. हाथ पकड़कर अपशब्द कहा. सभी ने मिलकर मेरे साथ मारपीट की. मेरे सोने की चेन छीन ली. गांव के कुछ लोगों ने आकर मुझे बचाया. एकजुट होकर घर पर किया पथराव, महिला को किया अधमरा, बेटे का सिर फाेड़ा : दूसरे पक्ष से पुंदाग ओपी क्षेत्र के डिपाटोली निवासी लीला देवी ने पुंदाग ओपी में प्राथमिकी दर्ज करायी है. कहा है कि 13 मार्च को होलिका दहन के समय रात 10 बजे के करीब मेरे बेटे प्रत्युष कुमार व प्रेम लिंडा के बीच आपसी कहासुनी हुई. विवाद बढ़ने पर दोनों को समझाकर घर भेज दिया गया. लेकिन कुछ ही देर बाद वार्ड 36 के पूर्व पार्षद झरी लिंडा, इनकी पत्नी रजनी लिंडा, सोनू लिंडा, प्रेम लिंडा, शुभम लिंडा, फागू लिंडा, रामू उरांव और अन्य 100 से 150 की संख्या में लोग मेरे घर पर ईंटा-पत्थर फेंकने लगे. हमलोग घर बंद कर अंदर ही छिप गये. लेकिन प्रेम लिंडा व शुभम लिंडा अपने सहयोगी के साथ बाउंड्री फांदकर मेरे घर में घुस आये और गेट खोल दिया. इसके बाद मुझे और मेरे बेटे को मारपीट कर अधमरा कर दिया. बेटे का सिर फाेड़ दिया. आरोपी हथियार लिए हुए थे. पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया कि उनके साथ अभद्र व्यवहार किया गया. मामले में लीला देवी के परिजनों का कहना है कि पुलिस ने हमारे घर से रामधनी महतो व इनके तीन बेटे प्रदीप महतो, प्रत्युष कुमार व प्रीतम कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. लेकिन आरोपी पक्ष से पुलिस ने किसी को गिरफ्तार नहीं किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है