Ranchi news : भारत आदिवासी पार्टी की बैठक में संगठन की मजबूती पर चर्चा
बैठक में शामिल होने के लिए राजस्थान से सांसद राजकुमार रोत एवं विधायक थावर चंद्र डामोर भी रांची पहुंचे थे.
रांची. भारत आदिवासी पार्टी झारखंड प्रदेश की बैठक सोमवार को बनहौरा स्थित टाना भगत सभागार में प्रेम शाही मुंडा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में शामिल होने के लिए राजस्थान से सांसद राजकुमार रोत एवं विधायक थावर चंद्र डामोर भी रांची पहुंचे थे. बैठक में झारखंड के वर्तमान राजनीतिक परिस्थिति पर विशेष रूप से चर्चा की गयी. साथ ही पार्टी के जिला व ग्राम स्तर पर संगठन को मजबूत करने पर भी विचार किया गया. प्रदेश अध्यक्ष प्रेमशाही मुंडा ने झारखंड के संदर्भ में पेसा कानून, आदिवासियों के संवैधानिक अधिकार, धर्म कॉलम, घाटशिला उपचुनाव व संगठन की मजबूती पर अपनी बात रखी. बैठक में सांसद राजकुमार रोत ने कहा कि आज के समय में झारखंड में भारत आदिवासी पार्टी की जरूरत है. झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस गठबंधन की सरकार ने अभी तक आदिवासियों के मुद्दे पेसा कानून, ट्राइबल सब प्लान और स्थानीय नीति पर अपनी प्रतिबद्धता नहीं दिखायी है. झारखंड के प्रभारी तथा विधायक थावर चंद्र डामोर ने कहा कि सभी कार्यकर्ता पार्टी को बढ़ाने और उसे मजबूती देने में जुटें. उन्होंने कहा कि आदिवासियों के संघर्ष से ही राजनीतिक विकल्प निकाला जा सकता है. बैठक में प्रस्ताव पारित किया गया कि पार्टी घाटशिला चुनाव में अपने उम्मीदवार उतारेगी. इसके अलावा जनवरी 2026 तक प्रदेश कमेटी, जिला कमेटी का गठन किया जायेगा. बैठक में अजय कच्छप, रांची जिला अध्यक्ष सुरेंद्र लिंडा, सचिव अभय भुटकुंवर, पश्चिमी सिंहभूम जिला अध्यक्ष सुशील बारला, पूर्वी सिंहभूम जिला अध्यक्ष मदन सोरेन, सिमडेगा जिला अध्यक्ष अमृत चिराग तिर्की, खूंटी जिला अध्यक्ष दीपक टूटी, सरायकेला खरसावां के जिला अध्यक्ष महादेव मिंज आदि शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
