Ranchi news : कोल इंडिया की कंपनियों में सुरक्षा संबंधी मुद्दों पर चर्चा

कोल इंडिया सेफ्टी बोर्ड की बैठक में स्टैच्यूटरी पद रिक्त होने पर चिंता जतायी गयी.

By RAJIV KUMAR | August 13, 2025 12:06 AM

रांची.

कोल इंडिया सेफ्टी बोर्ड की 61वीं बैठक हुई. अध्यक्षता कोल इंडिया के चेयरमैन पीएम प्रसाद ने की. इसमें अधिकारियों के साथ-साथ मजदूर यूनियनों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया. इसमें कोल इंडिया की कंपनियों में सुरक्षा संबंधी मुद्दों पर चर्चा की गयी. बैठक में जानकारी दी गयी कि अक्तूबर 2024 से जुलाई 2025 तक कुल 24 लोगों की मौत कोयला खान दुर्घटना में हुई है. इसमें नौ ठेका मजदूर, नौ स्थायी मजदूर, पांच माइनिंग सुपरवाइजरी स्टाफ और सहायक प्रबंधक शामिल हैं. इस पर चिंता जतायी गयी. बैठक में वैधानिक (स्टैच्यूटरी) पद रिक्त होने पर चिंता जतायी गयी. इसमें इलेक्ट्रिशियन को स्टैच्यूटरी पद नहीं मानने पर चिंता जतायी गयी.

बिना क्षमता बढ़ाये उत्पादन लक्ष्य प्राप्त करने का दबाव बढ़ाया जा रहा है

बैठक में यूनियन के सदस्यों ने कहा कि बिना क्षमता बढ़ाये उत्पादन लक्ष्य प्राप्त करने का दबाव बढ़ाया जा रहा है. इससे दुर्घटना हो रही है. इसको रोकने का प्रयास होना चाहिए. बैठक में खदान के अंदर होने वाली शोर (ध्वनि) के लिए नयी गाइडलाइन का अध्ययन करने को कहा गया है. दूसरे देशों में 70 डेसीबल शोर की अधिकतम सीमा रखी गयी है. यहां 90 डेसीबल की सीमा रखी गयी है. डीजीएमएस को नये सर्कुलर पर काम करने को कहा गया है. खदान के अंदर तापमान पर भी चिंता जतायी गयी. कहा गया कि 30 डिग्री तापमान में काम कराया जा रहा है. लगातार आठ घंटे तक इतने तापमान में काम करना मुश्किल होता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है