नौकरी, मुआवजा, पुनर्वास को लेकर की चर्चा
रैयत विस्थापित मोर्चा की बैठक
खलारी.
रैयत विस्थापित मोर्चा की बैठक डकरा स्थित कार्यालय में हुई. अध्यक्षता बिगन सिंह भोगता ने की. बैठक में क्षेत्र के सभी परियोजना में व्याप्त रैयत विस्थापित की समस्याओं को लेकर चर्चा की गयी. जिसमें नौकरी, मुआवजा, पुनर्वास सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं को लेकर विचार-विमर्श किया गया. श्री भोगता ने मोर्चा के सभी पदधारियों से आग्रह कर कहा कि क्षेत्र में किसी भी रैयत विस्थापित को उनका हक व अधिकार दिलाना मोर्चा की पहली प्राथमिकता है. इसलिए सभी को यह दायित्व दिया जाता है की ईमानदारी पूर्वक मोर्चा के प्रति कार्य करें. साथ ही राज्य में पेसा कानून लागू होने पर हेमंत सोरेन सरकार के प्रति आभार प्रकट किया. कहा कि पेसा कानून लागू होने से ग्रामसभा को शक्ति मिलेगी. गांव से सरकार चलेगी व रुढ़िगत व्यवस्था को मजबूती मिलेगी. बैठक में एरिया सचिव जगरनाथ महतो, जालिम सिंह, रामलखन गंझू, विनय खलखो, अमृत भोगता, नरेश गंझू, सोमरा गंझू, प्रभाकर गंझू, शिवनारायण लोहरा, दामोदर गंझू, विनय उरांव, सुनील यादव, राजेंद्र उरांव, भरत गंझू, बिनोद मुंडा सहित कई लोग मौजूद थे.रैयत विस्थापित मोर्चा की बैठक
26 खलारी 02, बैठक में शामिल मोर्चा के लोग.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
