ओके ::: जमसं की बैठक में संगठन, सक्रियता और सदस्यता को लेकर हुई चर्चा

जनता मजदूर संघ एनके एरिया नवगठित कमेटी की पहली बैठक शनिवार को डकरा कार्यालय में डीपी सिंह की अध्यक्षता में हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | June 28, 2025 7:34 PM

डकरा. जनता मजदूर संघ एनके एरिया नवगठित कमेटी की पहली बैठक शनिवार को डकरा कार्यालय में डीपी सिंह की अध्यक्षता में हुई. मुख्य अतिथि के रूप में संगठन के वयोवृद्ध और पुराने नेता हरिशंकर मिश्र शामिल हुए. बैठक में संगठन, सक्रियता और सदस्यों को लेकर विस्तृत चर्चा की गयी और निर्णय लिया गया कि सभी शाखाओं में संगठन को मजबूत करना है. हरिशंकर मिश्र ने कहा कि हमलोगों ने जिस उद्देश्य से संगठन की नींव सीसीएल में रखा था वह लगातार आगे बढ़ रहा है. पदाधिकारियों ने संगठन को एनके एरिया में नंबर वन बना रखा है यह प्रमाण है कि जनता मजदूर संघ मजदूरों के दिल में बसते हैं. संचालन गोल्टेन प्रसाद यादव ने किया. इस अवसर पर कमलेश कुमार सिंह, सेतुबांध सिंह, टुपा महतो, अजय चौहान, अमिताभ चौहान, बिरजू लोहार, टेकलाल महतो, बुटन चौहान, गुलफी देवी, वीरेंद्र पासवान, आनंद पांडेय, प्रकाश कुमार महतो, प्रताप यादव, गणेश ठाकुर शर्मा, नवी मियां, संजय कुमार, आनंद कुमार सिंह, विकास कुमार दुबे, शशि कुमार, राज भूषण, अनिल कुमार लोहरा, अर्जुन ठाकुर, धनंजय भारती, बंसी राम, उमेश कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है