क्रिसमस पूर्व पुण्य रात की आराधना में जुटे मैक्लुस्कीगंज के लोग

बालक यीशु के स्वागत के लिए मैक्लुस्कीगंज एवं आसपास के चर्च सज धज कर तैयार है.

By ROHIT KUMAR MAHT | December 24, 2025 6:55 PM

मैक्लुस्कीगंज. बालक यीशु के स्वागत के लिए मैक्लुस्कीगंज एवं आसपास के चर्च सज धज कर तैयार है. क्रिसमस को लेकर सेक्रेड हार्ट कैथोलिक चर्च लपरा व एंग्लिकन द बैप्टिस्ट चर्च में विशेष तैयारियां की गयी है. रास्तों व घरों में रंग बिरंगी बत्तियां, झंडे और स्टार लगाये गये हैं. आकर्षक चरणी सजायी गयी है. कैथोलिक चर्च लपरा में पुण्य रात को लपरा, मसरीखाड़, लालपुर, मायापुर, हरहु पांचों यूनिट से धर्मावलंबी जुटे. पुण्य रात की पहली आराधना रात के 10 बजे लपरा पल्ली पुरोहित फादर हुबेरतुस बेक द्वारा शुरू हुआ. इस दौरान पुरोहित ने जन्म प्रार्थना, मिस्सा पूजा, बाईबल पाठ कर प्रवचन देते हुए मसीहियों के बीच परम प्रसाद का वितरण किया गया. नाच व महिमा गान के साथ रात्रि कार्यक्रम का समापन किया गया. सारे विधि में सहायक पुरोहित फादर प्रफुल तिग्गा ने सहयोग किया. बताया कि क्रिसमस की आराधना प्रातः आठ बजे से शुरू होगी.

जन्म प्रार्थना, मिस्सा पूजा के बाद परम प्रसाद ग्रहण

किया

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है