Ranchi news : रातू रोड इलाके में चार दिनों से हो रही गंदे पानी की आपूर्ति, लोगों में रोष
मार्च महीने से केवल 20 से 25 मिनट ही लोगों को पानी मिल रहा. गंदे पानी की आपूर्ति से लोगों में है रोष, आंदोलन की दी चेतावनी.
रांची. रातू रोड के बड़े इलाके में पिछले चार दिनों से गंदे पानी की आपूर्ति हो रही है. इसको लेकर लक्ष्मी नगर, विकास नगर, दयाल नगर, राजीव नगर, हेसल जनक नगर, शाहदेव नगर, लकड़ी टाल, ओटीसी मैदान के आसपास, बैंक कॉलोनी, सरोवर नगर, नायक चौक समेत अन्य इलाकों के लोगों में आक्रोश है. इन इलाकों में पिस्का मोड़ स्थित टंकी से जलापूर्ति होती है. इस टंकी में रुक्का डैम से पानी आता है.
पानी से बदबू आ रही
कांग्रेस नेता सुनील सिंह ने बताया कि मार्च महीने से केवल 20 से 25 मिनट ही लोगों को पानी मिल रहा है. पानी गंदा आ रहा है. इसमें नाली के पानी जैसी बदबू आती है. उन्होंने कहा कि पिस्का मोड़ स्थित टंकी का गेट हमेशा बंद रहता है. कोई सुनने वाला नहीं है. उन्होंने कहा कि अगर जल्द ही साफ पानी की आपूर्ति और उसका समय नहीं बढ़ाया जाता है, तो क्षेत्र के लोग आंदोलन को बाध्य होंगे. बुधवार को क्षेत्र के लोगों ने इस समस्या को लेकर बैठक की. इसमें नागेश्वर सिंह, बजरंग सिंह, राजेश चंद्र राजू, संतोष कुमार बबलू, सोनी नायक, अजय ठाकुर, शुभम कुमार, पवन कुमार, विकास लोहरा, सुरेश लोहरा, छोटू लोहड़ा, मोहन पांडेय, विजय पांडेय आदि शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
