प्रतिमा विसर्जन के जुलूस में थिरके श्रद्धालु
खलारी में धूमधाम से संपन्न हो गया दुर्गापूजा महोत्सव
प्रतिनिधि, खलारी.
खलारी प्रखंड क्षेत्र में दुर्गापूजा का त्योहार पूरे भक्तिभाव, धूमधाम व शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गया. लोगों ने पूरी श्रद्धा व भक्ति भाव से मां दुर्गा की आराधना की. पूजा पंडालों में मां दुर्गा की आराधना से संबंधित मंत्रों, शंख ध्वनि व जयकारा की गूंज रही. कई लोग पूरे नवरात्र में फलाहार पर रहे. बुधवार को महानवमी की पूजा विधान से की गयी. कुवांरी कन्याओं का पूजन किया गया. दशमी के दिन गुरुवार को महिलाओं ने पूजा पंडालों में सिंदूर लगाकर मां दुर्गा को विदा किया. सुहागिनों ने इस दौरान एक दूसरे को भी सिंदूर लगाया. पूजा पंडालों के सामने मेला लगा था. बच्चे, महिलाओं ने मेले में खरीदारी की तथा व्यंजनों का लुत्फ उठाया. विजयादशमी के दिन श्रीजानकीरमण मंदिर खलारी में स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन नगर भ्रमण के बाद जी टाइप तालाब में कर दिया गया. विसर्जन जुलूस में काफी संख्या में महिलाएं शामिल हुई. जुलूस के दौरान महिलाओं का हुजूम भक्ति गीतों पर थिरकता रहा. वहीं डकरा बी टाइप, केडीएच, मोहन नगर, खलारी बाजारटांड़ व अन्य पूजा स्थलों की प्रतिमाओं का विसर्जन शुक्रवार को किया गया. कई पंडालों की प्रतिमाओं का विसर्जन शनिवार को किया जायेगा. विसर्जन के दौरान श्रद्धालु भक्ति गीतों पर खूब थिरके. प्रतिमा विसर्जन से लौटने के बाद कई मंदिरों में विजय मिलन का आयोजन किया गया. इसके बाद लोग एक-दूसरे के घरों में जाकर दशहरा की बधाई दिये, बड़ों का आशीर्वाद लिया और पकवान खाये.गंगा आरती में झूमे श्रद्धालु, डांडिया नृत्य में थिरकी महिलाएं :
श्रीजानकी रमण मंदिर खलारी दुर्गा पूजा समिति द्वारा नवमी की रात सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. काशी से पधारे तीर्थ पुरोहित मंच पर दीपों, मंत्रोच्चार और संगीत के साथ ’गंगा आरती’ का दिव्य प्रस्तुति दिये. वहीं कोलकाता से आये महिला व पुरुष कलाकारों ने डांडिया प्रस्तुत किया. कलाकारों का साथ देते हुए स्थानीय महिलाएं, युवतियां भी एक साथ खूब थिरकीं. युवा रांची महानगर रामनवमी पूजा समिति के अध्यक्ष नंदकिशोर सिंह चंदेल मंच संचालन करते हुए श्रद्धालुओं में जोश व उत्साह भरते रहे. करीब दो घंटे के इस कार्यक्रम में रिमिझिम बरसात के बावजूद भीड़ टिकी रही.खलारी में धूमधाम से संपन्न हो गया दुर्गापूजा महोत्सव
03 खलारी05:- प्रतिमा विसर्जन जुलूस में शामिल लोग.
03 खलारी06:-गंगा आरती करते श्रद्धालु.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
