कंधे पर हल और बैल के साथ रिम्स-2 के खिलाफ आंदोलन में कूदे देवेंद्र महतो, खेत जोता

Devendra Mahto in RIMS-2 Protest: हल जोतो, रोपा रोपो से चंपाई सोरेन को सरकार ने रोक दिया. उन्हें हाउस अरेस्ट कर लिया गया. इस बीच, जेएलकेएम के नेता देवेंद्र महतो हल-बल लेकर नगड़ी पहुंचे और रैयतों की जमीन पर हल चलाकर खेत जोता.

By Mithilesh Jha | August 24, 2025 4:17 PM

Devendra Mahto in RIMS-2 Protest: झारखंड की राजधानी रांची के कांके प्रखंड अंतर्गत नगड़ी में किसानों की खेतिहर जमीन पर प्रस्तावित रिम्स-2 अस्पताल का विरोध कर रहे ग्रामीणों के समर्थन में देवेंद्र महतो भी कूद पड़े हैं. नगड़ी जमीन बचाओ संघर्ष समिति के आग्रह पर चंपाई सोरेन ने ‘हल जोतो, रोपा रोपो’ आंदोलन की अगुवाई करने का फैसला किया था. 24 अगस्त को नगड़ी में किसानों की जमीन पर झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन को हल चलाना था, लेकिन उन्हें पहले ही हाउस अरेस्ट कर लिया गया.

चंपाई सोरेन हाउस अरेस्ट हुए, तो नगड़ी पहुंचे देवेंद्र महतो

चंपाई सोरेन नगड़ी नहीं पहुंच पाये. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दो पूर्व विधायक रामकुमार पाहन और गंगोत्री कुजूर वहां पहुंचीं, तो पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इस बीच, झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (जेएलकेएम) के वरिष्ठ उपाध्यक्ष देवेंद्र महतो हल-बल लेकर नगड़ी पहुंच गये.

नगड़ी में रैयत की जमीन पर हल चलाते जेएलकेएम नेता देवेंद्र महतो.

Devendra Mahto in RIMS-2 Protest: रैयतों को खेती करने से सरकार जबरन रोक रही है- देवेंद्र

सोशल मीडिया में एक वीडियो और 2 तस्वीरें जारी कर जेएलकेएम ने कहा है कि नगड़ी व आसपास के गांवों में रिम्स-2 के लिए चिह्नित जमीन पर रैयतों को खेती करने से सरकार जबरन रोक रही है. उन्होंने कहा कि ‘नगड़ी जमीन बचाओ संघर्ष समिति’ के आह्वान पर ग्रामीणों का समर्थन करने के लिए वह नगड़ी पहुंचे.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

नगड़ी के किसानों की जमीन भी सरकार के अवैध कब्जे से मुक्त करायेंगे – देवेंद्र महतो

तस्वीर में दिख रहा है कि देवेंद्र महतो ने कंधे पर हल ले रखा है. आगे-आगे दो बैल हैं. उन्होंने कहा है कि हल बैल चलाककर जमीन बचाओ आंदोलन में वह शामिल हो गये हैं. देवेंद्र महतो ने कहा कि बीआईटी के अवैध कब्जा वाली 281 एकड़ जमीन को मुक्त कराने के बाद अब नगड़ी के किसानों की 227 एकड़ जमीन को भी सरकार के अवैध कब्जा से मुक्त कराया जायेगा.

इसे भी पढ़ें

RIMS-2 Protest: चंपाई सोरेन को हाउस अरेस्ट करना लोकतंत्र पर काला धब्बा, बोले केंद्रीय मंत्री संजय सेठ

TATA Steel Salary: भारत की इस कंपनी में 283 कर्मचारियों को मिलते हैं 460 करोड़ रुपए वेतन, पूरी लिस्ट यहां देखें

Aaj Ka Mausam: 24 अगस्त को झारखंड के 15 जिलों में आंधी-तूफान के साथ भारी बारिश का येलो अलर्ट

RIMS-2: ‘हल जोतो, रोपा रोपो’ से पहले चंपाई सोरेन हाउस अरेस्ट, कांग्रेस बोली- अराजकता फैलाने की छूट किसी को नहीं