Ranchi News : रातू रोड फ्लाइओवर के नीचे बने साइन बोर्ड की विसंगतियों को दूर करने की मांग

रांची शहर नागरिक मंच ने की बैठक में लोगों ने कहा कि पिस्का मोड़ के सामने वाली गली को दयाल नगर लेन के बजाय मनेर गली लिखा गया है, जो गलत है.

By RAJIV KUMAR | June 1, 2025 8:08 PM

रांची. रातू रोड फ्लाइओवर के नीचे बने साइन बोर्ड में गली व मोहल्ले के नामों में विसंगतियां हैं. इसको लेकर रविवार को रांची शहर नागरिक मंच ने पिस्का मोड़ स्थित विश्वनाथ मंदिर प्रांगण में बैठक की. अध्यक्षता समाजसेवी शैलेश्वर दयाल सिंह ने की. उन्होंने कहा कि पिस्का मोड़ के सामने वाली गली को दयाल नगर लेन के बजाय मनेर गली लिखा गया है, जो गलत है. लोगों ने इसमें सुधार की मांग की.

सुखदेव नगर का साइन बोर्ड कहीं नहीं है

संदीप कुंवर एवं नवीन कुमार वर्मा ने बताया कि सुखदेव नगर मोहल्ला का साइन बोर्ड कहीं नहीं लगा हुआ है. सत्यप्रकाश मिश्र ने कहा कि गया प्रसाद चौधरी के नाम से जो गली है, उसे फिर से मेट्रो गली नाम दे दिया गया है. मंच के अध्यक्ष अमृतेश पाठक ने कहा कि यह कोई बहुत गंभीर या विवाद का विषय नहीं है. सिर्फ त्रुटियों को सुधार करने की जरूरत है. इसको लेकर सोमवार को रांची के सांसद सह रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ, विधायक सीपी सिंह और रांची के उपायुक्त तथा नगर निगम को एक सुझाव पत्र दिया जायेगा. बैठक में मनमोहन पांडेय, नंदकिशोर चंदेल, सत्यप्रकाश मिश्र, किशोर महापात्रा, संदीप कुंवर, रणजीत यादव, राजीव राज, नवीन कुमार वर्मा, सुमन उरांव, नीतू सिंह, रवि मेहता, सीमा मिश्रा आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है