Ranchi News : बीआइटी मेसरा में वाद-विवाद प्रतियोगिता

Ranchi News: बीआइटी मेसरा के प्रबंधन विभाग की ओर से अंतर कॉलेज वाद-विवाद प्रतियोगिता, बैटल ऑफ माइंड्स 2025 का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | February 26, 2025 12:23 AM

रांची. बीआइटी मेसरा के प्रबंधन विभाग की ओर से अंतर कॉलेज वाद-विवाद प्रतियोगिता, बैटल ऑफ माइंड्स 2025 का आयोजन किया गया. इसमें वैश्विक प्रवासन के ज्वलंत मुद्दे पर चर्चा हुई. इस मौके पर अतिथि के रूप में बीआइटी मेसरा के विभागाध्यक्ष प्रो. डॉ सुप्रियो रॉय, डॉ अनुपम घोष, डॉ सुजाता प्रियंबदा दास, डॉ प्रांजल कुमार और डॉ निशिकांत कुमार आदि उपस्थित रहे.

विभिन्न टीमों ने भाग लिया

प्रतियोगिता में विभिन्न देशों का प्रतिनिधित्व करनेवाली टीमों ने भाग लिया. बैटल ऑफ माइंड्स 2025 के विजेताओं की घोषणा की गयी. जिसमें यूनाइटेड किंगडम के अरुणजय मिश्रा और अदिशा अनंत की टीम विजयी हुई. उसके बाद यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका के स्वेताभ श्रीवास्तव और स्वीटी सुमन प्रथम रनर अप रहे तथा सीरिया के अर्नव लहरी और आदित्य झा ने द्वितीय रनर अप का स्थान प्राप्त किया. कार्यक्रम का समापन समारोह में विजेताओं को सम्मानित किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है