ranchi news : मौलाना अबुल कलाम आजाद की पुण्यतिथि मनायी गयी

पहले शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद की पुण्यतिथि पर मदरसा इस्लामिया में कुरआन ख्वानी व श्रद्धांजलि सभा का आयोजन हुआ.

By Prabhat Khabar News Desk | February 23, 2025 1:13 AM

रांची. पहले शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद की पुण्यतिथि पर मदरसा इस्लामिया में कुरआन ख्वानी व श्रद्धांजलि सभा का आयोजन हुआ. छात्रों और शिक्षकों ने कुरआन की तिलावत कर मौलाना आजाद के हक में दुआ की. प्राचार्य मौलाना शुजाउल हक ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में मौलाना अबुल कलाम आजाद का योगदान अतुलनीय है. मौलाना आजाद का रांची से विशेष लगाव था. इस अवसर पर डॉ तारिक हुसैन, साजिद उमर, शिक्षक इरशाद, आलमगीर अंसारी, कफील अहमद, इमरान, नसीम खान, मोकर्रम, सरवर, शोएब अख्तर, महफूज आलम आदि उपस्थित थे.

मौलाना आजाद कॉलेज परिसर में श्रद्धांजलि समारोह

देश के प्रथम शिक्षा मंत्री भारत रत्न मौलाना अबुल कलाम आजाद की पुण्यतिथि के अवसर पर मौलाना आज़ाद कॉलेज परिसर में श्रद्धांजलि समारोह हुआ. मौके पर कॉलेज के उर्दू विभाग के अध्यक्ष डॉ ओबैदुल्ला कासमी ने मौलाना आजाद की जीवनी और उनके द्वारा किये गये कार्यों पर प्रकाश डाला. कॉलेज के प्राचार्य डॉ परवेज अख्तर ने मौलाना आज़ाद द्वारा रांची में किये गये कार्यों के बारे में प्रकाश डाला. डॉ परवेज अख्तर ने कहा कि मौलाना आज़ाद द्वारा निर्मित भवन में ही मौलाना आजाद कॉलेज चल रहा है. मौेके पर उर्दू विभाग के डॉ अशरफ हुसैन, डॉ फिरदौस जबी, डॉ इलियास मजीद, प्रो महमूद आलम, डॉ अनवर अली, डॉ मालती शर्मा, मारिया फारूक, निखत नाज, फिरदौस वली सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है