ranchi news : रांची के कांके रोड से पिठोरिया चौक तक साइकिलिंग

राजधानी रांची के साइकिल मेयर कनिष्क पोद्दार ने फिट इंडिया के सहयोग से विश्व साइकिल दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया. इस कार्यक्रम में कांके रोड से पिठोरिया चौक मार्ग पर 100 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया.

By Prabhat Khabar News Desk | June 3, 2025 1:00 AM

रांची. रांची के साइकिल मेयर कनिष्क पोद्दार ने फिट इंडिया के सहयोग से विश्व साइकिल दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया. इस कार्यक्रम में कांके रोड से पिठोरिया चौक मार्ग पर 100 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. प्रतिभागियों ने पिठोरिया चौक तक 40 किलोमीटर से अधिक की यात्रा की. साइकिल चालकों ने अपने साथ पोस्टर भी लिये हुए थे. पोस्टर पर सरकार से सीधे सवाल भी पूछे गए थे, जिसमें साइकिल चलाने के बुनियादी ढांचे में निवेश, साइकिल चालकों के अनुकूल नीतियों का मसौदा तैयार करने और जलवायु परिवर्तन से निपटने में साइकिल चलाने की भूमिका पर जोर दिया गया था.

कनिष्क पोद्दार ने कहा कि इस कार्यक्रम के जरिये लोगों को नियमित रूप से साइकिल चलाने के लिए प्रोत्साहित करना था.

फिट इंडिया आंदोलन की संडे साइकिलिंग

उन्होंने स्थानीय भागीदारी को प्रोत्साहित करते हुए फिट इंडिया आंदोलन की संडे साइकिलिंग की पहल पर भी प्रकाश डाला. कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय साइकिल चालक गौतम कुमार भी शामिल थे. उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम न केवल विश्व साइकिल दिवस मनाता है, बल्कि इसका उद्देश्य रांची के नागरिकों को साइकिल चलाने को अपने दैनिक जीवन में शामिल करने और अपने शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए प्रेरित करना भी है. प्रतिभागियों में अंकुर चौधरी, शिवांश जायसवाल, सतवंत बग्गा, साइकिल चालक दानिश ज़मा व जाने-माने यूट्यूबर मनोज कुमार बाखला भी शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है