सीआरपीएफ ने मनाया पुलिस स्मृति दिवस

सीआरपीएफ 94 बटालियन परिसर में मंगलवार को पुलिस स्मृति दिवस मनाया गया.

By CHANDAN KUMAR | October 21, 2025 5:59 PM

खूंटी. सीआरपीएफ 94 बटालियन परिसर में मंगलवार को पुलिस स्मृति दिवस मनाया गया. इस अवसर पर 21 अक्टूबर 1959 को अक्साई चीन में, भारत तिब्बत सीमा में थर्ड बटालियन सीआरपीएफ पर चीनी सेना के हमले में शहीद हुए दस जवानों को याद किया गया. इस अवसर पर उप कमांडेंट जय प्रकाश सिंह ने शहीद हुए सभी जवानों के नाम को पढ़ कर सुनाया. वहीं उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने बताया कि चीनी सेना द्वारा अचानक किये गये हमले का सीआरपीएफ के जवानों ने मुंहतोड़ जवाब दिया था. जिसमें अपनी बहादुरी का परिचय देते हुये दस जवानों ने अपना बलिदान दिया. उनकी स्मृति में पूरे देश में स्मृति दिवस मनाया जाता है. मौके पर सीआरपीएफ के जवान उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है