Ranchi news : विवि में डिग्री प्रमाण पत्र लेने वालों की भीड़, जेट फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 30 तक
रांची मुख्यालय अब 30 को खुलेगा, छात्र संगठनों ने जेपीएससी से तिथि बढ़ाने की मांग की
रांची मुख्यालय अब 30 को खुलेगा, छात्र संगठनों ने जेपीएससी से तिथि बढ़ाने की मांग की रांची. झारखंड लोक सेवा आयोग द्वारा झारखंड पात्रता परीक्षा (जेट) के लिए फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 30 अक्तूबर 2025 तक है. जेट फॉर्म के साथ डिग्री प्रमाण पत्र की मांग की गयी है. ऐसे में विवि में प्रतिदिन विद्यार्थियों की भीड़ प्रमाण पत्र लेने के लिए लग रही है. शुक्रवार को भी आठ काउंटर के माध्यम से दो हजार प्रमाण पत्र बांटे गये. इसके बाद भी कई विद्यार्थी प्रमाण पत्र लेने के लिए बच गये हैं. भीड़ को संभालने के लिए पुलिस की भी व्यवस्था की गयी थी. विवि परीक्षा विभाग के वीरेंद्र वर्मा के नेतृत्व में कर्मचारी अवकाश में भी अर्जेंट आवेदन के आधार पर डिग्री प्रमाण पत्र तैयार करने में लगे हैं. वहीं कुलपति प्रो डीके सिंह लगातार इसकी मॉनिटरिंग भी कर रहे हैं. इस बीच विवि में 18 अक्तूबर से दीपावली व छठ की छुट्टी हो गयी है. ऐसे में कई विद्यार्थियों सहित छात्र संगठनों ने जेपीएससी के अध्यक्ष व सचिव से जेट फॉर्म भरने की तिथि विस्तारित करने की मांग की है. राज्य के अन्य विवि में भी प्रमाण पत्र लेनेवालों की भीड़ लगी हुई है. परीक्षा विभाग के जो कर्मचारी प्रमाण पत्र बनाने में लगे हैं, उनमें मुख्य रूप से वीरेंद्र वर्मा, कैफी, नौैशाद, दीपक, कमलजीत, निर्मल, राखी, संजीत, अजीत, मधु सोनी, मनोज, मुकेश, पियूष चंचल आदि शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
