Ranchi news : सात अवैध जार वाटर प्लांट को निगम का नोटिस

जार वाटर प्लांट संचालकों को सात दिनों के अंदर नगर निगम कार्यालय में दस्तावेज जमा करने का निर्देश दिया.

By RAJIV KUMAR | April 17, 2025 10:08 PM

रांची. रांची नगर निगम क्षेत्र में गुरुवार को सात अवैध जार वाटर प्लांट व सात अवैध वाटर कनेक्शन धारकों को नोटिस दिया गया. उन्हें सात दिन के अंदर इससे संबंधित दस्तावेज निगम कार्यालय में जमा करने का निर्देश दिया गया. सही दस्तावेज नहीं मिलने पर संचालकों पर कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से संचालित जार वाटर प्लांटों को सील किया जायेगा. ज्ञात हो कि अवैध वाटर कनेक्शन पर अंकुश लगाने, अवैध वाटर कनेक्शन धारकों को चिह्नित कर उन्हें नियमित करवाने व अवैध जार वाटर प्लांट पर कार्रवाई करने के लिए दो धावा दल का गठन किया गया है. धावा दल वार्ड नंबर एक से 27 एवं वार्ड नंबर 28 से 53 में अवैध वाटर कनेक्शन के विरुद्ध अभियान चलायेगा. गुरुवार को एक टीम ने बरियातू जोड़ा तालाब व इंद्रप्रस्थ कॉलोनी क्षेत्र में अवैध जार वाटर प्लांट की जांच की. इस दौरान तौसीफ साहब, वसीम असलम, कंजीत फातमा, अमित कुमार, समीर सिन्हा, निर्मल कुमार व कमल कुमार द्वारा संचालित वाटर प्लांट को नोटिस दिया गया.

सात अवैध वाटर कनेक्शन धारकों को भी नोटिस

वहीं, दूसरी टीम ने वार्ड नंबर 42 के बिरसा चौक क्षेत्र में कुल सात अवैध वाटर कनेक्शन की जांच की. इस दौरान सात दिनों के अंदर इसे नियमित करवाने का निर्देश दिया गया. इसको लेकर रानी कुमारी, सुशील देवी, अशोक कुमार, राजेश्वरी, गणेश कुमार सिंह, सूरज यादव व पूनम देवी को नोटिस दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है