कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए रिम्स में डॉक्टर और कर्मचारियों की छुट्टी रद्द

राज्य में कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान ( रिम्स) में सभी डॉक्टर, कर्मचारियों की छुट्टी को रद्द कर दिया गया है.

By PankajKumar Pathak | March 17, 2020 3:19 PM

रांची : राज्य में कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान ( रिम्स) में सभी डॉक्टर, कर्मचारियों की छुट्टी को रद्द कर दिया गया है. रिम्स की तऱफ से जारी आदेश में कहा गया है कि कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर सभी डॉक्टर और कर्मचारियों की छुट्टी को रद्द कर दिया गया है.

हालांकि विशेष परिस्थिति में छुट्टी के लिएआवेदन करने की इजाजत है. कोरोना वारयर के मरीजों की जांच के लिए रिम्स में सेंटर बनाये गये हैं. झारखंड में मरीजों की जांच के लिए सैंपल तैयार किया जाता है जिसे एमजीएम मेडिकल कॉलेज, जमशेदपुर भेजा जाता है. हालांकि मुख्यमंत्री ने यह भी कहा है कि रिम्स में भी कोरोना की जांच के लिए लैब बनेगा.

गौरतलब है कि झारखंड में अबतक किसी भी मरीज में कोरोना के लक्षण नहीं पाये गये हैं. अब खबर आ रही है कि रिम्स के बाद दूसरे सरकारी अस्पतालों में भी डॉक्टरों की छुट्टी रद्द की जा सकती है. बिहार में भी इस वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए पीएमसीएच में सभी डॉक्टरों और अपने कर्मचारियों की छुट्टियों को रद्द कर दिया है.

Next Article

Exit mobile version