Coronavirus in Jharkhand LIVE Updates: खुल सकती हैं शराब की दुकानें, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने प्रवासी मजदूरों को लाने के लिए विपक्ष से की यह अपील

Coronavirus in Jharkhand LIVE Updates: रांची : कोरोना वायरस (Coronavirus) के संक्रमण को रोकने की वजह से चल रहे लॉकडाउन (Lockdown) के दौरान शराब की होम डिलीवरी (Home Delivery of Wine) नहीं होगी. शराब की दुकानों (Wine Shops) को खोला जायेगा और दुकानदारों को सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) के साथ ऑनलाइन टोकन से बिक्री शुरू करने के लिए कहा गया है. उत्पाद विभाग (Excise Department) ने कहा है कि तैयारी पूरी हो चुकी है. राज्य सरकार का निर्देश मिलते ही शराब की बिक्री शुरू कर दी जायेगी. उधर, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Chief Minister Hemant Soren) ने कहा है कि झारखंड (Jharkhand) के छह लाख 85 हजार 147 प्रवासियों ने अब तक झारखंड आने के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है. ये सभी प्रवासी महाराष्ट्र , गुजरात, कर्नाटक, तमिलनाडु, दिल्ली व अन्य राज्यों में फंसे हैं. श्री सोरेन ने कहा कि अन्य राज्यों में फंसे हर झारखंडी को घर वापस लाने के लिए उनकी सरकार कृतसंकल्पित है. मुख्यमंत्री ने विपक्ष से अपील की कि वे केंद्र सरकार से आग्रह करें, पत्राचार करें, ताकि झारखंड के लिए ज्यादा से ज्यादा ट्रेनें चलें. राज्य सरकार सभी श्रमिकों का किराया वहन कर रही है और आगे भी करेगी.

By Mithilesh Jha | May 14, 2020 7:49 AM

मुख्य बातें

Coronavirus in Jharkhand LIVE Updates: रांची : कोरोना वायरस (Coronavirus) के संक्रमण को रोकने की वजह से चल रहे लॉकडाउन (Lockdown) के दौरान शराब की होम डिलीवरी (Home Delivery of Wine) नहीं होगी. शराब की दुकानों (Wine Shops) को खोला जायेगा और दुकानदारों को सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) के साथ ऑनलाइन टोकन से बिक्री शुरू करने के लिए कहा गया है. उत्पाद विभाग (Excise Department) ने कहा है कि तैयारी पूरी हो चुकी है. राज्य सरकार का निर्देश मिलते ही शराब की बिक्री शुरू कर दी जायेगी. उधर, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Chief Minister Hemant Soren) ने कहा है कि झारखंड (Jharkhand) के छह लाख 85 हजार 147 प्रवासियों ने अब तक झारखंड आने के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है. ये सभी प्रवासी महाराष्ट्र , गुजरात, कर्नाटक, तमिलनाडु, दिल्ली व अन्य राज्यों में फंसे हैं. श्री सोरेन ने कहा कि अन्य राज्यों में फंसे हर झारखंडी को घर वापस लाने के लिए उनकी सरकार कृतसंकल्पित है. मुख्यमंत्री ने विपक्ष से अपील की कि वे केंद्र सरकार से आग्रह करें, पत्राचार करें, ताकि झारखंड के लिए ज्यादा से ज्यादा ट्रेनें चलें. राज्य सरकार सभी श्रमिकों का किराया वहन कर रही है और आगे भी करेगी.

लाइव अपडेट

रांची : कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने की वजह से चल रहे लॉकडाउन के दौरान शराब की होम डिलीवरी नहीं होगी. शराब की दुकानों को खोला जायेगा और दुकानदारों को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ऑनलाइन टोकन से बिक्री शुरू करने के लिए कहा गया है. उत्पाद विभाग ने कहा है कि तैयारी पूरी हो चुकी है. राज्य सरकार का निर्देश मिलते ही शराब की बिक्री शुरू कर दी जायेगी. उधर, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि झारखंड के छह लाख 85 हजार 147 प्रवासियों ने अब तक झारखंड आने के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है. ये सभी प्रवासी महाराष्ट्र, गुजरात, कर्नाटक, तमिलनाडु, दिल्ली व अन्य राज्यों में फंसे हैं. श्री सोरेन ने कहा कि अन्य राज्यों में फंसे हर झारखंडी को घर वापस लाने के लिए उनकी सरकार कृतसंकल्पित है. मुख्यमंत्री ने विपक्ष से अपील की कि वे केंद्र सरकार से आग्रह करें, पत्राचार करें, ताकि झारखंड के लिए ज्यादा से ज्यादा ट्रेनें चलें. राज्य सरकार सभी श्रमिकों का किराया वहन कर रही है और आगे भी करेगी.

Next Article

Exit mobile version