Coronavirus Jharkhand : झारखंड में आज कोरोना के रिकॉर्ड 33 नये मामले, संक्रमितों की संख्‍या 300 के करीब

Coronavirus in Jharkhand LIVE Updates: झारखंड में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 281 हो गयी है. बुधवार को गढ़वा से 18, जमशेदपुर से 5 , कोडरमा से 5, गिरिडीह से 2, गुमला से एक, हजारीबाग से एक और सरायकेला से एक कोरोना के नये मामले सामने आये. 24 में से 20 जिले कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. राज्य के सभी पांचों प्रमंडलों में कोरोना ने दस्तक दे दी है. झारखंड लौट रहे प्रवासी मजदूर काफी संख्या में कोरोना से संक्रमित पाये जा रहे हैं. मई महीने के अब तक के आंकड़ों पर गौर करें, तो इनकी संख्या 100 से अधिक है. रेड जोन में शुमार राजधानी रांची के लिए अच्छी खबर है कि यहां तेजी से कोरोना के मरीज स्वस्थ हो रहे हैं. अब सिर्फ 14 संक्रमित मरीज इलाजरत हैं. रांची के 16 इलाकों को कंटेनमेंट जोन से हटा लिया गया है.

By Prabhat Khabar Print Desk | May 20, 2020 10:46 PM

मुख्य बातें

Coronavirus in Jharkhand LIVE Updates: झारखंड में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 281 हो गयी है. बुधवार को गढ़वा से 18, जमशेदपुर से 5 , कोडरमा से 5, गिरिडीह से 2, गुमला से एक, हजारीबाग से एक और सरायकेला से एक कोरोना के नये मामले सामने आये. 24 में से 20 जिले कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. राज्य के सभी पांचों प्रमंडलों में कोरोना ने दस्तक दे दी है. झारखंड लौट रहे प्रवासी मजदूर काफी संख्या में कोरोना से संक्रमित पाये जा रहे हैं. मई महीने के अब तक के आंकड़ों पर गौर करें, तो इनकी संख्या 100 से अधिक है. रेड जोन में शुमार राजधानी रांची के लिए अच्छी खबर है कि यहां तेजी से कोरोना के मरीज स्वस्थ हो रहे हैं. अब सिर्फ 14 संक्रमित मरीज इलाजरत हैं. रांची के 16 इलाकों को कंटेनमेंट जोन से हटा लिया गया है.

लाइव अपडेट

कोरोना वारियर्स के लिए सेंटेविटा ने चलाया ‘बीट द हीट’ अभियान

सेंटेविटा अस्पताल ने कोरोना वारियर्स के समर्थन में ‘बीट द हीट’ अभियान चलाया. इसके तहत रांची शहर में ड्यूटी पर तैनात रांची पुलिस, रांची ट्रैफिक पुलिस के जवानों को बोतल बंद शीतल जल एवं ग्लूकोज का वितरण किया जाता है, ताकि जवानों में ताजगी बनी रहे. उन्हें थकान न हो.

गढ़वा के श्रमिक की कोरोना संक्रमण से मुंबई में मौत

गढ़वा जिला के एक श्रमिक की कोरोना वायरस के संक्रमण से मुंबई में मौत हो गयी. वह जिला के रंका प्रखंड का रहने वाला था. मृतक की उम्र 22 वर्ष बतायी जा रही है. बताया जा रहा है कि मृतक मुंबई में नौकरी करता था.

झारखंड में संक्रमितों की संख्‍या बढ़कर 281 हुई

झारखंड में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा तेजी से बढ़ते जा रहा है. बुधवार को गढ़वा से 18, जमशेदपुर से 5 , कोडरमा से 5, गिरिडीह से 2, गुमला से एक, हजारीबाग से एक और सरायकेला से एक कोरोना के नये मामले सामने आये. इसके साथ ही राज्‍य में कुल संक्रमितों की संख्‍या बढ़कर 281 हो गयी.

मोबाइल पर एसएमएस से मिलेगी रिपोर्ट

अब तक कोरोना सैंपलिंग का डाटा रजिस्ट्रेशन ऑफलाइन किया जा रहा था. अब रांची में एप के जरिए ऑनलाइन सैंपलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन किया जायेगा. इसके साथ ही सैंपल देने वाले आम नागरिकों को भी जांच की रिपोर्ट जानने को लेकर असमंजस नहीं रहेगा. टेस्ट रिजल्ट आने के साथ ही जैसे ही ऑनलाइन डाटा का सबमिशन किया जाएगा, उसके ठीक बाद SMS के माध्यम से जांच का स्टेटस मोबाइल में भेज दिया जाएगा. विशेष जानकारी www.covid19cc.nic.in पर ले सकते हैं.

शिविर के साथ-साथ डोर-टू-डोर सैंपलिंग

देशभर में आरटी-पीसीआर के जरिए कोविड-19 सैंपल कलेक्शन के पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही रांची में भी इसका क्रियान्वयन शुरू कर दिया गया है. शहर के सरकारी एवं कुछ निजी लैब को सरकार द्वारा मान्यता दी गई है, वहां आरटी-पीसीआर के जरिए सैंपल एवं डाटा कलेक्शन किया जा रहा है. उपायुक्त राय महिमापत रे के निदेशानुसार कंटेनमेंट जोन में शिविर लगाने के साथ ही डोर-टू-डोर सैंपलिंग भी की जा रही है.

कोरोना जांच के लिए होगा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

एनआइसी रांची के जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी शिव बनर्जी ने बताया कि पूरे देश में लागू की गई इस व्यवस्था को लागू करने के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया. इसमें निर्देश दिया गया कि अब सभी व्यक्तियों के सैंपल टेस्ट का पंजीकरण इस एप के माध्यम से ऑनलाइन किया जाएगा और ऑफलाइन व्यवस्था को तत्काल प्रभाव से बंद किया जाए.

सब्जी खरीदने के लिए लंबी कतार

राजधानी रांची में आज दुकानें खुलते ही लंबी लाइनें लगनी शुरू हो गयीं. सब्जी बाजार हों या अन्य दुकानें. शराब दुकानों में भी लोग अपनी बारी का इंतजार करते दिखे. रांची के नागा बाबा खटाल में भी सब्जी की खरीदारी के लिए लोग लंबी लाइन में लगे दिखे.

कोरोना जांच के लिए अब ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

रांची जिले में कोरोना संदिग्धों के सैंपल टेस्ट के लिए अब एप के जरिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया जाएगा. एनआईसी दिल्ली द्वारा तैयार किये गये मोबाइल एप आरटी-पीसीआर के माध्यम से हर नागरिक का सैंपल डाटा इस एप में स्टोर किया जाएगा, जिसकी मदद से संबंधित व्यक्ति तक कोविड-19 टेस्ट रिजल्ट को एसएमएस के माध्यम से भेज दिया जाएगा. इसके साथ ही आईसीएमआर के पास कुल पॉजिटिव या निगेटिव केस की पूरी जानकारी उपलब्ध रहेगी.

कोरोना वारियर्स के लिए सेंटेविटा अस्पताल ने चलाया 'बीट द हीट' अभियान

रांची : सेंटेविटा अस्पताल ने कोरोना वारियर्स के लिए 'बीट द हीट' अभियान चलाया है. इसके तहत लॉकडाउन के दौरान शहर में ड्यूटी कर रही रांची पुलिस के जवानों और कोरोना योद्धाओं के बीच शीतल जल और ग्लूकोज का वितरण किया गया. अस्पताल की ओर से हर वर्ष गर्मी के मौसम में 'बीट द हीट' अभियान चलाया जाता है, लेकिन इस साल यह अभियान कोरोना वारियर्स को समर्पित है.

दुकान खुलते ही सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ रहीं धज्जियां

चतरा : झारखंड में लॉकडाउन में ढील मिलते ही शहर में चहल-पहल देखी गयी. इस दौरान कई दुकानों में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ती दिखीं. शराब, हार्डवेयर, छड़ सीमेंट दुकान, मोबाइल दुकान, पेंट, श्रृंगार समेत कई दुकानें सुबह सात बजे ही खोल दी गयीं. शराब दुकानों में सुबह से ही लोग जमे हुए थे. आम दिनों की तरह लोग सड़कों पर नजर आए. शराब दुकानो में एक पुलिस पदाधिकारी व दो जवानों को प्रतिनियुक्ति की गयी है. इसके अलावा शहरों में पुलिस नदारत रही.

शराब दुकान से लेकर सब्जी बाजार तक में लगी लाइन

झारखंड में लॉकडाउन के बीच शराब की दुकानें खुल गयी हैं. दुकानों के बाहर लोगों की कतार लगी है. सुबह से ही शराब की खरीदारी के लिए लोग लाइन में खड़े दिखे. दूसरी तरफ, सब्जी बाजार में भी लोगों को लाइन लगानी पड़ रही है. राजधानी रांची में नागा बाबा खटाल स्थित सब्जी बाजारमें लोगों की लंबी कतार देखी गयी. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन किया गया.

लॉकडाउन में पशु तस्करी का धंधा

लॉकडाउन में कोडरमा के रास्ते पशु तस्करी का धंधा जोर-शोर से चल रहा है. चंदवारा में बुधवार (20 मई, 2020) को तीन ट्रक जब्त किये गये. इन सभी ट्रकों पर मवेशियों को जैसे-तैसे लादकर ले जाया जा रहा था.

हजारीबाग शहर में भी कोरोना की धमक

हजारीबाग के शहर में भी कोरोना पहुंच चुका है. मंगलवार को जिला में 6 लोगों में कोरोना के संक्रमण की पुष्टि हुई. इसमें एक संक्रमित हजारीबाग शहरी क्षेत्र के कोर्रा का है. एक बरही और दो कटकमसांडी के हैं. एक का पता नहीं चल पाया है.

जनता कर्फ्यू और लॉकडाउन के बाद पहली बार खुली शराब की दुकानें

जनता कर्फ्यू और लॉकडाउन के बाद झारखंड में पहली बार शराब की दुकानें खुलीं. इन दुकानों के बाहर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे. बाहर पुलिस की तैनाती की गयी थी. सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान रखा जा रहा है.

झारखंड हाइकोर्ट में पहली पेपरलेस कार्यवाही

झारखंड हाइकोर्ट ने राज्य के न्यायिक इतिहास में पहली बार पूरी कार्यवाही किसी भी प्रकार के कागज के प्रयोग के बिना संपन्न की. इस दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से दो मामलों का निबटारा भी किया. मुख्य न्यायाधीश डॉ रविरंजन एवं सुजीत नारायण की पीठ ने डिजिटल याचिका, उन पर प्रतिपक्षी का जवाब और फिर उस पर याचिकाकर्ता के प्रतिउत्तर देखकर मामलों की सुनवाई की. कोर्ट ने अपना फैसला भी दो मामलों में ऑनलाइन ही लिखवाकर डिजिटल रूप में जारी कर दिया.

दुमका की सीमा में घुसे 30 हथियारबंद नक्सली

बंगाल की सीमा से लगे नक्सल प्रभावित पाकुड़ जिला के अमड़ापाड़ा गांव के पास लॉकडाउन के दौरान 30 हथियारबंद कथित नक्सलियों के आने की सूचना है. ये लोग पड़ोसी राज्यों से झारखंड में आये हैं. दुमका के पुलिस अधीक्षक अंबर लाकड़ा ने बताया कि अमड़ापाड़ा में सुरक्षा बलों के पिकेट से यह जानकारी मिली है.

Coronavirus in Jharkhand LIVE Updates: रांची : झारखंड के 24 में से 20 जिला कोरोना वायरस के संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. मंगलवार (19 मई, 2020) को कोल्हान प्रमंडलका सरायकेला जिला कोविड19 से प्रभावित 20वां जिला बन गया. एक दिन में 17 नये मामलों के साथ झारखंड में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 248 हो गयी. ये 17 मरीज 10 जिलों (हजारीबाग, कोडरमा, जमशेदपुर, सरायकेला, सिमडेगा, रामगढ़, गुमला, लोहरदगा, रांची) में मरीज मिले हैं. उधर, चार जिले (बोकारो, जामताड़ा, गोड्डा और दुमका) कोरोना के संक्रमण से मुक्त हो गये हैं. इन जिलों में कोविड19 का अब कोई मरीज नहीं रहा. सोमवार रात को लातेहार में एक पॉजिटिव मरीज मिला था, लेकिन उसकी पहचान नहीं हो पायी थी. उपायुक्त ने मंगलवार को इस बात की पुष्टि की. अब तक कोरोना से संक्रमित पाये गये कुल 248 लोगों में 100 से ज्यादा प्रवासी हैं, जो अन्य राज्यों से यहां आये हैं. राजधानी रांची के लिए अच्छी बात यह है कि यहां के 16 इलाके अब कंटेनमेंट जोन नहीं रहे.

Next Article

Exit mobile version