हेल्थ इंश्योरेंस में कोरोना वायरस भी कवर होगा

चीन सहित कई देशों के बाद कोरोना वायरस ने भारत में भी दस्तक दे दी है. कई लोग इसको लेकर डरे हुए हैं. हालांकि, पहले से हेल्थ इंश्योरेंस लिए हुए लोगों को अधिक परेशान होने की जरूरत नहीं है.

By Shaurya Punj | March 6, 2020 1:21 AM

रांची : चीन सहित कई देशों के बाद कोरोना वायरस ने भारत में भी दस्तक दे दी है. कई लोग इसको लेकर डरे हुए हैं. हालांकि, पहले से हेल्थ इंश्योरेंस लिए हुए लोगों को अधिक परेशान होने की जरूरत नहीं है. आपके हेल्थ इंश्योरेंस में कोरोना वायरस भी कवर होगा. हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी के अधिकारियों का कहना है कि जिन लोगों ने भी हेल्थ इंश्योरेंस का प्लान ले रखा है, उन्हें इस पर कवर मिलेगा. हां, इसके लिए मरीज को 24 घंटे अस्पताल में भर्ती होना अनिवार्य है.

अब लोग खुद पूछ रहे पॉलिसी के बारे में : बीमा कंपनियों का कहना है कि पहले कंपनी के प्रतिनिधि लोगों से संपर्क कर पॉलिसी के बारे में जानकारी देते थे. लोग टाल-मटोल भी करते थे. धीरे-धीरे ही सही अब लोग खुद ही ऑफिस आकर या इंश्योरेंस कंपनी के प्रतिनिधि से हेल्थ पॉलिसी के बारे में इंक्वायरी करने लगे हैं. यह अच्छी बात है.

जब तक महामारी घोषित नहीं, तब तक कवर होगा : जानकारों का कहना है कि जब तक भारत सरकार कोरोना वायरस को महामारी घोषित नहीं करती है, तब तक इसे इंश्योरेंस कंपनी कवर करेगी. महामारी घोषित होने के बाद कंपनी इसे कवर नहीं करेगी.

पहले से लें हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी : स्टार हेल्थ इंश्योरेंस के असिस्टेंट जोनल मैनेजर (झारखंड-बिहार) रविशंकर सिंह कहते हैं कि लोग हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी जरूर लें. कोई भी बीमारी कह कर नहीं आती है. यह कभी भी और किसी को भी हो सकती है. समय से पॉलिसी लेने से हर कोई आर्थिक रूप से निश्चिंत रह सकता है.

Next Article

Exit mobile version