Corona Outbreak in Jharkhand : झारखंड में नहीं थम रहा कोरोना संक्रमण, 472 नये पॉजिटिव मिले, तीन की मौत

झारखंड में रविवार को 472 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं. इनमें गोमिया के विधायक लंबोदर महतो भी शामिल हैं. ये संक्रमण की चपेट में आनेवाले राज्य के चौथे विधायक हैं. वहीं, पूर्वी सिंहभूम में दो और धनबाद में एक संक्रमित की मौत हो गयी है.

By Prabhat Khabar | August 3, 2020 3:26 AM

रांची : झारखंड में रविवार को 472 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं. इनमें गोमिया के विधायक लंबोदर महतो भी शामिल हैं. ये संक्रमण की चपेट में आनेवाले राज्य के चौथे विधायक हैं. वहीं, पूर्वी सिंहभूम में दो और धनबाद में एक संक्रमित की मौत हो गयी है. राज्य में अब तक 118 संक्रमितों की मौत हो चुकी है. देवघर और पाकुड़ में भी एक-एक संक्रमितों के मौत की सूचना है, लेकिन इन दो मौतों को स्वास्थ्य विभाग ने अब तक आधिकारिक आंकड़े में शामिल नहीं किया है.रविवार को रांची से 123 और पू सिंहभू से 123 नये संक्रमित मिले हैं.

वहीं, कोडरमा में 56, सिमडेगा में 31, प सिंहभूम में 25, गिरिडीह में 20, सरायकेला में 15, लातेहार में 16, हजारीबाग में 11, हजारीबाग 11, बोकारो मेें नौ, रामगढ़ में आठ, धनबाद में सात, साहेबगंज में छह, पाकुड़ में चार, पलामू में तीन और लोहरदगा व गढ़वा में दो-दो नये संक्रमित मिले है. नये संक्रमितों को लेकर अब तक राज्य कुल 12,649 संक्रमित मिल चुके हैं. इनमें से 4,682 स्वस्थ हो चुके हैं. फिलहाल राज्य में कोरोना के कुल 7,849 एक्टिव केस हैं.

169 स्वस्थ हुए : राज्य में रविवार को 169 कोरोना संक्रमित स्वस्थ होकर घर गये. सबसे ज्यादा 64 गिरिडीह से हैं. वहीं, रांची से 41, सरायकेला से 30, सिमडेगा से नौ, जामताड़ा से आठ, कोडरमा से सात, गोड्डा व पू सिंहभूम से चार-चार व दुमका से दो संक्रमित स्वस्थ हुए हैं. राज्य में रिकवरी रेट 37.28%है. वहीं, मृत्यु दर 0.93% है.

8,885 सैंपलों की जांच : राज्य में रविवार को 8,885 सैंपलों की जांच की गयी, जिसमें 8,514 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आयी है. वहीं, राज्य में अब तक 3,16,332 लोगों की जांच हो चुकी है, जिसमें 3,03773 लाेग निगेटिव पाये गये हैं.

गोमिया विधायक लंबोदर महतो भी कोरोना संक्रमित : मंत्री मिथिलेश ठाकुर के संपर्क में आने पर पहले भी हुई थी सीएम व उनकी पत्नी की जांच, रिपोर्ट थी निगेटिव

  • 50 कर्मचारियों की जांच हुई थी, संक्रमित में कुक, ड्राइवर व आवास में काम करनेवाले शामिल

  • संक्रमितों को अस्पताल में किया जा रहा भर्ती, सीएमओ से जुड़े अधिकारियों की भी होगी कोरोना जांच

Post by : Pritish Sahay

Next Article

Exit mobile version