रक्षाबंधन बाजार पर कोरोना की मार, पूंजी फंसने से दुकानदार परेशान

रक्षाबंधन बाजार पर कोरोना की मार, पूंजी फंसने से दुकानदार परेशान

By Prabhat Khabar | August 1, 2020 12:07 AM

रांची : रक्षाबंधन बाजार पर कोरोना की मार साफ दिख रही है. स्थिति यह है कि इस बार किसी तरह लगभग 50 प्रतिशत कारोबार हो पायेगा. होलसेलरों का कहना है कि लोहरदगा, गुमला, सिसइ, बेडो सहित अन्य जगहों से परिवहन सुविधा नहीं मिलने के कारण व्यापारी नहीं पहुंच रहे हैं. इस कारण बिक्री प्रभावित हो गयी है.

रांची में लगभग 50-60 लाख का होता है कारोबार रक्षाबंधन पर राजधानी में राखी का लगभग 50-60 लाख रुपये का कारोबार होता है. इस बार 25-30 लाख रुपये का कारोबार ही होने का अनुमान है. व्यापारी काफी परेशान हैं. उनका कहना है कि कोरोना के कारण पूंजी भी फंस गयी है. रांची में राखियों के लगभग 15-20 होलसेलर हैं, जो दूसरे राज्यों से राखी मंगाते हैं. रोड

फूड राखी है खास बाजार में इस बार कोलकाता और राजकोट से राखी मंगायी गयी है. इस बार खास प्रकार की राखियां मंगायी गयी हैं. इसमें फूड राखी खास है. इसमें पिज्जा, बर्गर, इडली, डोसा, छोटा भीम, बेनेटन आदि राखियां भी हैं. इन राखियों की कीमत 10 से 150 रुपये प्रति पीस तक है. कोरोना के कारण लोग ऑनलाइन राखियां ऑर्डर कर रहे हैं.

इस कारण बिक्री और प्रभावित हो रही है. कोरोना के कारण बाजार में बिक्री काफी प्रभावित हो गयी है. वर्तमान स्थिति देख कर इस बार 50 प्रतिशत बिक्री होने की उम्मीद है. मनीष नारसरिया, राखी होलसेलर, नॉर्थ मार्केट

Post by : Pritish Sahay

Next Article

Exit mobile version