30 जून को तय कन्वेंशन अब सात जुलाई को
डकरा वीआइपी क्लब में शनिवार को संयुक्त ट्रेड यूनियन मोर्चा की बैठक हुई.
डकरा. डकरा वीआइपी क्लब में शनिवार को संयुक्त ट्रेड यूनियन मोर्चा की बैठक हुई. बैठक में नौ जुलाई को राष्ट्रव्यापी हड़ताल को लेकर विचार-विमर्श किया गया. नेताओं ने कहा कि कोयला उद्योग का मजदूर मुद्दे के साथ है और पूरी तरह हड़ताल के मूड में है. कुछ मजदूरों के बीच भ्रम की स्थिति है उनसे मिलकर उन्हें आंदोलन से जोड़ने का निर्णय लिया गया. 30 जून को डकरा वीआईपी क्लब में एनके, पिपरवार, मगध-संघमित्रा आम्रपाली-चंद्रगुप्त और राजहरा एरिया के ट्रेड यूनियन नेताओं का जो कन्वेंशन आयोजित किया गया है उसकी तिथि में बदलाव करने का निर्णय लिया गया. बदले कार्यक्रम के तहत अब सात जुलाई को डकरा में कन्वेंशन किया जायेगा. चार जुलाई से सभी एरिया के सभी शाखाओं में लगातार गेट मीटिंग कर मजदूरों को आंदोलन से जोड़ने का अभियान चलाया जायेगा. इस अवसर पर ललन प्रसाद सिंह, प्रेम कुमार,विनय सिंह मानकी, डीपी सिंह, गोल्टेन प्रसाद यादव,शैलेश कुमार,शैलेंन्द्र कुमार सिंह,कृष्णा चौहान आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
