Political news : प्रदेश राजद अध्यक्ष के चुनाव में विवाद, दो नामांकन रद्द, संजय निर्विरोध चुने गये
पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अभय सिंह ने लगाया भेदभाव का आरोप, कहा : गलत तरीके से रद्द किया गया उनका नामांकन.
रांची. प्रदेश राजद अध्यक्ष का चुनाव विवादों में घिर गया है. राजद के सांगठनिक चुनाव (2025-28) में प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए वर्तमान अध्यक्ष संजय सिंह यादव, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अभय सिंह व सदाकत हुसैन अंसारी ने नामांकन किया था. राज्य निर्वाचन पदाधिकारी गिरधारी गोप ने रविवार को नामांकन पत्रों की जांच व स्क्रूटनी की. इसमें पाया गया कि पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अभय सिंह का कोई भी प्रस्तावक राज्य परिषद का सदस्य नहीं है. ऐसे में उनका नामांकन रद्द कर दिया गया. वहीं, सदाकत हुसैन अंसारी के भी सभी प्रस्तावक राज्य परिषद के सदस्य नहीं पाये गये. उनका भी नामांकन रद्द कर दिया गया. स्क्रूटनी में सिर्फ वर्तमान अध्यक्ष संजय सिंह यादव का नामांकन सही पाया गया. इनके सभी प्रस्तावक राज्य परिषद के सदस्य थे. ऐसे में संजय सिंह यादव को निर्विरोध प्रदेश अध्यक्ष निर्वाचित किया गया.
चुनाव अवैधानिक : अभय सिंह
इधर, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अभय सिंह ने सांगठनिक चुनाव को अवैधानिक करार दिया है. उन्होंने निर्वाचन पदाधिकारी पर भेदभाव का आरोप लगाया. कहा : एक तरफ कहा जा रहा है कि राज्य परिषद के सदस्य ही प्रस्तावक होंगे. जबकि, राज्य परिषद के सदस्य के नामों का प्रकाशन भी नहीं हुआ है. इसके लिए 19 जून की तिथि तय है. ऐसे में उनका नामांकन रद्द करना गलत है. उन्होंने कहा कि एक बार राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव में क्रियाशील सदस्य प्रस्तावक थे. इसके बावजूद उनके नामांकन को सही ठहराते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्वाचित किया गया था. उन्होंने कहा कि पूरे राज्य में गलत तरीके से चुनाव कराया जा रहा है. इसको लेकर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, राष्ट्रीय निर्वाचन पदाधिकारी, प्रदेश प्रभारी व राष्ट्रीय प्रवक्ता को पत्र लिख कर हस्तक्षेप करने की मांग की गयी है. उन्होंने कहा कि पुलिस बल की तैनाती कर जोर बल के आधार पर चुनाव संपन्न कराया गया, जो उचित नहीं है. इधर, राज्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि पार्टी के प्रावधानों के तहत वैध ढंग से चुनाव कराया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
