Political news : कांग्रेस भवन में राजीव गांधी की पुण्यतिथि को शहादत दिवस के रूप में मनाया गया

कांग्रेसजनों ने इस दिन को ऊर्जा दिवस के रूप में याद किया. वक्ताओं ने कहा कि राजीव गांधी की शहादत को देश सदैव याद रखेगा.

By RAJIV KUMAR | May 22, 2025 12:40 AM

रांची. प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से बुधवार को कांग्रेस भवन में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि को शहादत दिवस के रूप में मनाया गया. इस अवसर पर उनके चित्र पर माल्यार्पण किया गया. कांग्रेसजनों ने इस दिन को ऊर्जा दिवस के रूप में याद किया. वक्ताओं ने कहा कि राजीव गांधी की शहादत को देश सदैव याद रखेगा. राजीव गांधी ने गुमला, सिमडेगा व खूंटी की जनसभाओं में कहा था कि झारखंड अलग राज्य के बिना यहां रहने वाले आदिवासियों एवं दूसरे समुदाय के लोगों का विकास संभव नहीं है. राजीव गांधी अपने प्रधानमंत्रित्व काल में झारखंड के हितों को सर्वोपरि रखते थे. पंचायती राज स्थापित करने का उनका सपना आज भी झारखंड में अधूरा है, जिसे पूरा करने की आवश्यकता है. श्रद्धांजलि देनेवालों में मंत्री राधाकृष्ण किशोर, अनुकूल मिश्रा, राकेश सिन्हा, सतीश पॉल मुंजीनी, अमूल्य नीरज खलखो, सोनाल शांति, गजेंद्र सिंह, जगदीश साहू, खुर्शीद हसन रूमी, राजन वर्मा, सूर्यकांत शुक्ला आदि शामिल थे.

राजीव गांधी ने युवाओं को लोकतंत्र में भागीदारी का दिया अधिकार : रामेश्वर उरांव

रांची.

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर बुधवार को धुर्वा स्थित राजीव गांधी वरिष्ठ नागरिक उद्यान में श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व विधायक रामेश्वर उरांव ने कहा कि राजीव गांधी एक युवा प्रधानमंत्री थे, जिन्होंने देश के युवाओं को न केवल प्रेरणा दी, बल्कि उन्हें लोकतंत्र में भागीदारी का अधिकार भी दिया. उन्होंने 18 वर्ष की आयु में मतदान का अधिकार देकर युवाओं को सीधे लोकतांत्रिक प्रक्रिया से जोड़ा. जब वे देश के प्रधानमंत्री बने, तब उन्होंने भारत को 21वीं सदी की ओर अग्रसर किया. आज जो डिजिटल इंडिया की बात होती है, उसकी आधारशिला भी राजीव गांधी ने ही रखी थी. राजीव गांधी रूल ऑफ लॉ यानी कानून के शासन में विश्वास रखते थे. वे व्यक्ति नहीं, कार्यों और विचारों पर भरोसा करते थे. उनके विचार, उनकी सोच और उनका विजन आज भी हम सबके मार्गदर्शन का स्रोत हैं. मौके पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव आलोक दुबे, डॉ राजेश गुप्ता, फिरोज रिजवी मुन्ना, कुमुद रंजन, हैदर आलम, संजीत यादव, मेहुल दुबे, एसके झा आदि ने राजीव गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है