ग्रामीण बच्चों के मानसिक विकास को लेकर प्रतियोगिता परीक्षा

शिक्षा विकास समिति बीसा के तत्वावधान में शनिवार को पंचायत के सभी सरकारी विद्यालयों के कक्षा तीन से आठवीं तक के बच्चों के लिए विशेष परीक्षा आयोजित

By JITENDRA | September 20, 2025 8:55 PM

अनगड़ा.

शिक्षा विकास समिति बीसा के तत्वावधान में शनिवार को पंचायत के सभी सरकारी विद्यालयों के कक्षा तीन से आठवीं तक के बच्चों के लिए विशेष परीक्षा आयोजित की गयी. समिति के अध्यक्ष प्रो सत्यदेव मुंडा ने बताया कि परीक्षा में 10 विद्यालयों के 292 बच्चे शामिल हुए. कहा कि बच्चों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को बढ़ावा देने, उनमें प्रतियोगिता की भावना को जागृत करने, मानसिक विकास के लिए एकलव्य आवासीय विद्यालय, नेतरहाट विद्यालय व सैनिक स्कूल के तर्ज पर प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित की गयी. सभी परीक्षार्थियों को परीक्षा में उत्तर पुस्तिका में क्रमांक अंकित करने का प्रशिक्षण दिया गया. इसमें श्रेष्ठ प्रदर्शन करनेवाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया जायेगा. आयोजन में मुखिया मंजोती देवी, संजय भोगता, पंसस मानेश्वर मुंडा, रंथू भोगता, नारायण मुंडा, संरक्षक शिवा कुमार महतो, सुकरा मुंडा, प्रकाश लोहरा, उमेश बड़ाइक, कमलाकांत मुंडा, अजय करमाली, हर्षनाथ भोगता, विजय मुंडा आदि ने योगदान दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है