Watch Video : दिवाली की रात रांची में निकला बड़ा सा नाग सांप, डर से घर में घुसे लोग

Watch Video : दिवाली की रात रांची के कटहल मोड़ से एक नाग सांप का रेस्क्यू सर्पमित्र रमेश कुमार महतो ने किया. देखें वीडियो.

By Amitabh Kumar | October 21, 2025 8:39 AM

Watch Video : दिवाली की रात यानी 20 अक्टूबर की रात को रांची में बड़ा सा नाग सांप निकला. इसका रेस्क्यू सर्पमित्र रमेश कुमार महतो ने किया. उन्होंने बताया कि कटहल मोड़ से 12 बजे रात में फोन आया. सांप करीब 6 बजे शाम से घर के आंगन में गमले के नीचे नाग बैठा था. सभी लोगों का डर से बुरा हाल था और सबने खुद को घर में बंद कर लिया था. घर के लोगों ने दिवाली भी नहीं मनाया. मैंने वहां पहुंचकर सांप का रेस्क्यू किया. रात के 12:30 बजे सफल रेस्क्यू किया. आप भी देखें नाग सांप का वीडियो.

सर्पमित्र रमेश कुमार महतो ने बताया कि मॉनसून के वापस जाने के बाद अचानक से लगातार ठंड बढ़ रही है. सभी सांप शीतनिद्रा के लिए जगह तलाश रहे हैं ऐसे में सूखे जगहों पर या घर के आसपास सांपों के मिलने की खबर बहुत आ रही है.

यह भी पढ़ें : Snake Story : ये हैं 6 सबसे खतरनाक सांप, काटने के बाद मंडराने लगता है मौत का खतरा

रांची में निकला था अजगर

अगस्त के महीने में झारखंड की राजधानी रांची में हिनू इलाके की शुक्ला कॉलोनी में एक घर के अंदर अजगर घुस गया था. इससे लोग दहशत में आ गए. जैसे ही यह खबर फैली, पूरे मोहल्ले में अफरा-तफरी मच गई. स्थानीय लोगों ने तुरंत वन विभाग और पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची टीम ने सुरक्षित तरीके से अजगर को पकड़कर रेस्क्यू किया. इस सांप का रेस्क्यू भी सर्पमित्र रमेश कुमार महतो ने किया था.